WORLD CUP: न्यूजीलैंड का वर्ल्ड कप में विजई आगाज, इंग्लैंड को हराया

One Day World Cup 2023: 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज हो चुका है| पहला मैच इंग्लैंड तथा न्यूजीलैंड के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला गया| न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया| पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 282 रन बनाए| जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने 36.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया और इंग्लैंड को नौ विकेट से हराकर न्यूजीलैंड का वर्ल्ड कप में विजई आगाज रहा| डेवन कोनवे तथा रचिन रविंद्र ने शानदार शतकीय पारी खेली| रचिन रविंद्र को मैन ऑफ द मैच चुना गया|

जॉय रूट तथा जोस बटलर ने इंग्लैंड को संभाला

पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम के सलामी बल्लेबाज जॉनी बैरिस्टो तथा डेविड मलान ने तेज शुरुआत की| लेकिन, मलान 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए| जॉनी बैरिस्टो ने चार चौके और एक छक्के के साथ 33 रन बनाए| जॉनी बेरिस्टो तथा जोस बटलर ने पांचवें विकेट के लिए 70 रन जोड़कर टीम का स्कोर 188 रन पहुंचाया| लेकिन इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे| जोए रूट ने 77 रन की पारी खेली, उन्होंने चार चौके और एक छक्का लगाया| इसके अलावा जोस बटलर ने दो चौके और दो छक्के के साथ 43 रन बनाए| हैरी ब्रुक ने 25 तथा लियाम लिविंगस्टोन ने 20 रन का योगदान दिया|

न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को खुलकर नहीं खेलने दिया| मैट हेनरी ने तीन, मिचेल सेंटनर तथा ग्लेन फिलिप्स ने दो-दो विकेट झटके| जबकि ट्रेंट बोल्ट तथा रचिन रविंद्र को एक-एक विकेट मिला|

रचिन रविंद्र तथा डेवन कोनवे ने ठोके शतक

281 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम का पहला विकेट 10 रन के कुल योग पर विल यंग के रूप में गिरा| विल यंग बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए| इसके बाद डेवन कोनवे तथा रचिन रविंद्र ने दूसरे विकेट के लिए 273 रन की साझेदारी कर न्यूजीलैंड को आसान जीत दिला दी| दोनों बल्लेबाजों ने अपने शतक पूरे किए| डेवन कोनवे ने 121 गेंद में 152 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 19 चौके और 3 छक्के लगाए| जबकि रचिन रविंद्र ने 96 गेंद में 123 रन बनाए| इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 5 छक्के निकले|

इंग्लैंड के लिए सैम कुर्रन को एकमात्र सफलता मिली| न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के सामने इंग्लैंड के गेंदबाज अपना प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे|