वनडे सीरीज के पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराया

One Day Series Ind vs Aus: भारत तथा ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम मोहाली में खेला गया| भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया| ऑस्ट्रेलिया की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 276 रन बनाए| जवाब में भारत ने 48.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया| मोहम्मद शमी को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया|

वॉर्नर और स्मिथ ने दूसरे विकेट के लिए 94 रन जोड़े

पहले बल्लेबाजी करते हुए आस्ट्रेलिया की टीम के सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए| डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ ने दूसरे विकेट के लिए 94 रन जोड़े| डेविड वॉर्नर ने 52 तथा स्टीव स्मिथ ने 41 रन बनाए| मार्श लबुशेन ने 39, कैमरून ग्रीन ने 31, विकेटकीपर इंग्लिश ने 45 रन का योगदान दिया| इसके अलावा मार्क स्टोइनिस तथा कप्तान पैट कमिंस ने अंतिम ओवरों में तेजी रन बटोरकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया|

मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हासिल किए| जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन तथा रविंद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिला|

शुभमन गिल ने 74 रन की पारी खेली

जवाब में बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड तथा शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 142 रन जोड़कर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई| ऋतुराज गायकवाड ने 10 चौकों के साथ 71 रन बनाए, जबकि शुभमन गिल ने 63 गेंद में 74 रन की पारी खेली| जिसमें उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए| कप्तान और विकेटकीपर केएल राहुल ने 58 रन की नाबाद पारी खेली, उन्होंने चार चौके और एक छक्का लगाया| सूर्यकुमार यादव ने 5 चौके और 1 छक्के के साथ 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली|

ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जंपा ने दो विकेट हासिल किए, जबकि कप्तान पैट कमिंस तथा सीन एबोट को एक-एक विकेट मिला|