मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत अमृत कलश यात्रा निकाली

AMROHA NEWS: आजादी के अमृत महोत्सव के दृष्टिगत विकासखंड हसनपुर के परिसर में आयोजित मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत अमृत कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में विकास खण्ड हसनपुर की सभी ग्राम पंचायत में आयोजित मेरी माटी मेरी देश कार्यक्रम से एकत्र मिट्टी के कलश को विकासखंड में एकत्र कर भव्यता के साथ अमृत कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा विकास खण्ड परिसर में आयोजित कार्यक्रम स्थल से प्रारंभ होकर हसनपुर के विभिन्न चौराहों, गलियों एवं मोहल्लों से होते हुए विकासखंड हसनपुर में संपन्न हुई।

मिट्टी व चावल दिल्ली और लखनऊ जाएंगे

अमृत कलश यात्रा में जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी, जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी उदय गिरी गोस्वामी, खंड विकास अधिकारी, ब्लॉक प्रमुख ममता गुर्जर सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं व अधिकारियों ने मिट्टी का कलश हाथ में लेकर कलश यात्रा में भ्रमण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आजादी की लड़ाई में अपने प्राण गंवाने वाले वीर सपूतों को याद करने का यह बहुत ही पुनीत समय है। ग्राम पंचायत से एकत्र मुट्ठी भर मिट्टी व चावल दिल्ली और लखनऊ में जाएंगे| देश की सेवा करने वाले चाहे जो भी हो पुलिस, होमगार्ड, आर्मी जवान यदि वह सेवा करते समय अपने प्राण गंवाते हैं तो उनको सम्मान के साथ श्रद्धांजलि देना हमारा कर्तव्य है।

हमारे वह वीर सपूत जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण गवाएं हैं, उन सब को इस कार्यक्रम में याद किया जा रहा है। पूरे देश में अमर बलिदानियों की याद में मेरी माटी मेरा देश अभियान चलाया जा रहा है| अमृत महोत्सव की गूंज पूरे देश में हर तरफ सुनाई दे रही है।

जिलाधिकारी ने पंच प्रण की शपथ भी दिलाई

इस अवसर पर जिला अधिकारी ने उपस्थित ग्राम प्रधान तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को अमली जामा पहनाने के प्रति भी ध्यान आकर्षण किया। सरकार द्वारा बहुत सी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिन्हें जमीनी स्तर पर लागू करने में आप सब की बहुत ही महती भूमिका है| साफ-सफाई, आयुष्मान कार्ड वितरण में पूरी रुचि के साथ कार्य करें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने आजादी के अमृत महोत्सव और मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत पंच प्रण की शपथ भी दिलाई और कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र, परियोजना निदेशक अमरेंद्र प्रताप, उप जिलाधिकारी पुष्पेंद्र नाथ चौधरी, श्री बृजपाल सिंह तहसीलदार हसनपुर, विधायक प्रतिनिधि देवेंद्र सिंह खडगवंशी, जिला महामंत्री अभिनव कौशिक आदि मौजूद रहे ।