Amroha News: छात्र टेबलेट का सदुपयोग कर तकनीकी ज्ञान से सशक्त होकर अपने शैक्षणिक कार्य में प्रगति लाएं- जिलाधिकारी
मंगलवार को जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी द्वारा हसनपुर तहसील के राजकीय पॉलीटेक्निक सुतावली के परिसर में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना-2023 के अन्तर्गत राजकीय पॉलीटेक्निक सुतावली तहसील हसनपुर एवं राजकीय पॉलीटेक्निक कटाई, जोया, अमरोहा से उत्तीर्ण अन्तिम वर्ष तथा विभिन्न प्रतिष्ठित सरकारी एवं गैर-सरकारी कंपनियों में कार्यरत कुल 280 छात्रों को फ्री टेबलेट का वितरण किया गया।
आगामी तीन वर्षों के पाठ्यक्रम की जानकारी दी गई
संस्था प्रांगण में राजकीय पॉलीटेक्निक सुतावली, अमरोहा एवं राजकीय पॉलीटेक्निक कटाई, जोया, अमरोहा के नवप्रवेशित छात्र/छात्राओं हेतु उन्मुखीकरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें नवप्रवेशित छात्र/छात्राओं को पाठ्यक्रम के आगामी तीन वर्षों में होने वाली विभिन्न गतिविधियों (जैसे सैत्रिक परीक्षा, सेमेस्टर परीक्षा, अनुशासन, खेल-कूद प्रतियोगिताएं, विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति, संस्था के नियम, प्लेसमेंट, एंटी रैगिंग, डिप्लोमा के बाद जॉब के अवसर इत्यादि) के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
ईमानदारी से मेहनत करें सफलता अवश्य मिलेगी-जिलाधिकारी
जिलाधिकारी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य एवं तकनीकी सशक्तिकरण हेतु शुभकामनाएं दी। जिलाधिकारी ने कहा कि आप लोग ईमानदारी से लक्ष्य के साथ मेहनत करें सफलता अवश्य मिलेगी। यह टेबलेट जिस उद्देश्य से आप सब को दिया गया है, उसका आप ईमानदारी से प्रयोग करें तो अवश्य ही आपके शैक्षणिक जीवन, आपकी तैयारी और तकनीकी सहायता में महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा। जिलाधिकारी ने सभी छात्रों को कठोर परिश्रम कर आगे की कक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करने तथा अच्छा रोजगार प्राप्त करने हेतु मार्गदर्शन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की|
सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे- गीत, वन्दना, नाटक, नृत्य आदि की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर लखमी चन्द प्रधानाचार्य राजकीय पॉलिटेक्निक सुतावली, राजेश चन्द्रा प्रधानाचार्य राजकीय पॉलिटेक्निक कटाई समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
कार्यक्रम का संचालन मो. शोयब सिद्दीकी एवं श्रीमती दीप्ति सहरावत द्वारा किया गया| विधायक पुत्र देवेंद्र खडगवंशी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे|