400 मीटर दौड़ में पल्लवी तथा 100 मीटर में उवैश और अंशिका ने बाजी मारी

Sports News Amroha: ढवारसी न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के प्राथमिक स्तर बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में उवैश व बालिका वर्ग में अंशिका ने बाजी मारी। पूर्व माध्यमिक विद्यालय सांथलपुर के मैदान पर आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राथमिक शिक्षक संघ गंगेश्वरी के ब्लॉक अध्यक्ष रामवीर सिंह, वरिष्ठ शिक्षक विनोद कुमार गौतम एवं खेल प्रभारी संकुल शिक्षक जयवीर सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। इसके बाद प्राथमिक स्तर बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में उवैश प्राथमिक विद्यालय ढवारसी प्रथम तथा मोनू प्राथमिक विद्यालय शीतल सराय दूसरे नंबर पर रहे| 200 मीटर दौड़ में आजाद प्राथमिक विद्यालय ढवारसी प्रथम, मौ.कैफ प्राथमिक विद्यालय शीतल सराय द्वितीय स्थान पर रहे। 400 मीटर दौड़ में मोनू प्राथमिक विद्यालय शीतल सराय प्रथम तथा गोलू प्राथमिक विद्यालय चंदनकोटा द्वितीय स्थान पर रहे।

लंबी कूद में मौ.कैफ प्राथमिक विद्यालय शीतल सराय ने पहला और गोलू प्राथमिक विद्यालय चंदन कोटा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। कबड्डी में प्राथमिक विद्यालय ढवारसी की टीम प्रथम स्थान पर रही।

कबड्डी की टीम में सांथलपुर द्वितीय की टीम प्रथम

प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग में 50 मीटर दौड़ में प्रियांशी प्राथमिक विद्यालय सांथलपुर ने पहला एवं वैष्णवी प्राथमिक विद्यालय शीतल सराय ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 100 मी. दौड़ में अंशिका प्राथमिक विद्यालय सांथलपुर ने प्रथम एवं पल्लवी प्राथमिक विद्यालय शीतल सराय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर में पल्लवी प्राथमिक विद्यालय शीतल सराय प्रथम एवं सुहानी प्राथमिक विद्यालय सांथलपुर द्वितीय स्थान पर रही| 400 मीटर दौड़ में पल्लवी प्राथमिक विद्यालय शीतल सराय प्रथम व सबरीन प्राथमिक विद्यालय आदमपुर द्वितीय स्थान पर रहीं। कबड्डी की टीम में सांथलपुर द्वितीय की टीम प्रथम स्थान पर रही।

चक्का फेंक में गौरव प्रथम

उच्च प्राथमिक स्तर बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में सोंटी उच्च प्राथमिक विद्यालय सांथलपुर प्रथम, गौरव उच्च प्राथमिक विद्यालय शीतल सराय द्वितीय स्थान पर रहे। जबकि, 200 मीटर दौड़ में हिरेंद्र उच्च प्राथमिक विद्यालय शीतल सराय प्रथम एवं सनी उच्च प्राथमिक विद्यालय सांथलपुर द्वितीय स्थान पर रहे। 400 मीटर दौड़ में योगेश उच्च प्राथमिक विद्यालय शीतल सराय प्रथम एवं चमन उच्च प्राथमिक विद्यालय चंदनकोटा द्वितीय स्थान पर रहे। जबकि, 600 मीटर की दौड़ में विनीत प्रथम तथा गौरव द्वितीय स्थान पर रहे। लंबी कूद में सोंटी प्रथम व जतिन द्वितीय स्थान पर रहे| जबकि, चक्का फेंक में गौरव प्रथम व अभिषेक द्वितीय स्थान पर रहे।

बालिका वर्ग में 400 मीटर दौड़ में अंजलि प्रथम

बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ में शीतल उच्च प्राथमिक विद्यालय कोकापुर प्रथम एवं हिमांशी उच्च प्राथमिक विद्यालय चंदन कोटा द्वितीय स्थान पर रहीं| जबकि, 200 मीटर दौड़ में ललिता उच्च प्राथमिक विद्यालय चंदन कोटा पहले व शीतल उच्च प्राथमिक विद्यालय कोकापुर दूसरे नंबर पर रहीं। 400 मीटर दौड़ में अंजलि उच्च प्राथमिक विद्यालय शीतल सराय प्रथम व नेहा उच्च प्राथमिक विद्यालय आदमपुर दूसरे स्थान पर रहीं। खेल प्रतियोगिताएं ब्लॉक व्यायाम शिक्षक वैभव गुप्ता, खेल प्रभारी संकुल शिक्षक जयवीर सिंह के निर्देशन में सम्पन्न हुई।

इस अवसर पर ब्लॉक अकाउंटेंट अरविंद चौधरी, संकुल शिक्षक गौरव चट्टा, विजेंद्र सिंह, अजय कुमार, शहजाद आलम, चन्द्रपाल सिहं, सुनील कुमार, दयाचंद, कुवेन्दर पवार, गुलाब सिंह, अजब सिंह, तेजपाल सिंह, हरवीर सिंह, अजयपाल सिंह, सुमित कुमार, कवेंद्र सिंह, अमित कुमार सैनी, राजेश सांगवान, अतर सिंह, अवनीश गौतम, राहुल सागर, दीक्षांत कुमार, रामकिशोर सिंह, संदीप कुमार, वीर सिंह, राजपाल राणा, सतपाल सिंह, अभिलाषा रानी, निगहत, ज्योति आदि मौजूद रहे।