दक्षिण अफ्रीका को मिली नीदरलैंड के खिलाफ 38 रन की शर्मानाक हार

World Cup 2023 SA vs NED: वर्ल्ड कप 2023 का 15 वां मैच दक्षिण अफ्रीका तथा नीदरलैंड के बीच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम धर्मशाला में खेला गया| दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया| पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड की टीम ने निर्धारित 43 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 245 रन बनाए| जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 42.5 ओवर में 207 रन बनाकर ढेर हो गई| नीदरलैंड के विकेटकीपर तथा कप्तान स्कॉट एडवर्ड को उनकी शानदार अर्धशतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया|

नीदरलैंड ने वर्ल्ड कप की दावेदार मानी जा रही दक्षिण अफ्रीका को 38 रन से हराकर वर्ल्ड कप में बड़ा उलटफेर किया|

स्कॉट एडवर्ड्स ने 78 रन की पारी खेली

बरसात के कारण मैच देरी से शुरू हुआ| इसके बाद मैच को 43-43 ओवर का कर दिया गया| पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड की टीम के सलामी बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह दो रन बनाकर चलते बने| टीम ने 50 रन के कुल योग पर चार बड़े विकेट गंवा दिए| इसके बाद साइब्रांड तथा तेजा के बीच साझेदारी पनप रही थी| लेकिन, साइब्रांड 19 रन बनाकर आउट हो गए| तेजा ने 20 रन बनाए| कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने साहस दिखाते हुए दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों का जमकर सामना किया| उन्होंने 69 गेंद में 78 रन की अर्थशतकीय पारी खेली, जिसमें उन्होंने 10 चौके और एक छक्का लगाया| इसके अलावा वेंडर मेरियू ने 3 चौके और एक छक्के के साथ 29 तथा आर्यन दत्त ने 9 गेंद में ताबड़तोड़ 23 रन ठोक डालें|

दक्षिण अफ्रीका के लिए लूंगी नगीदी, मार्को जेनसन तथा कैगिसो रबाडा ने दो-दो विकेट अपने नाम किए| गेराल्ड कोटजी तथा केसब महाराज को एक-एक विकेट मिला|

केशव महाराज ने 40 रन बनाकर साहस दिखाया

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही| टीम 44 रन पर चार विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी| पांचवें विकेट के लिए हेनरिच क्लासेन तथा डेविड मिलर के बीच 45 रन की साझेदारी हुई| हेनरिच क्लासेन 28 रन बनाकर आउट हुए| डेबिड मिलर भी बड़ी पारी नहीं खेल सके और 43 रन बनाकर आउट हो गए| उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया| अंत में केशव महाराज ने पांच चौके और एक छक्के के साथ 37 गेंद में 40 रन बनाकर साहस दिखाया| लेकिन, टीम को जीत नहीं दिला सके और पूरी टीम 207 रन बनाकरआउट हो गई|

नीदरलैंड के गेंदबाज लोगन वैन बीक ने तीन विकेट अपने नाम किए| पॉल वैन मीकरन, वेंडर मेरयू तथा वेस डी लीडे ने दो-दो विकेट झटके|, जबकि कॉलिन एकरमैन को एक विकेट मिला|