राजकीय पॉलिटेक्निक: रोजगार मेले में विभिन्न संस्थाओं के 720 छात्रों का चयन

Rojgar Mela: राजकीय पॉलिटेक्निक सुतावली अमरोहा में प्रदेश स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन प्रधानाचार्य लखमी चंद के नेतृत्व में कराया गया| जिसमें राजकीय पॉलिटेक्निक सुतावली, राजकीय पॉलिटेक्निक कटाई, राजकीय पॉलिटेक्निक बड़ौत, बागपत एवं प्रदेश के विभिन्न जिले- लखनऊ, गाजीपुर, रामपुर, कौशांबी, मऊ, बरेली, फैजाबाद, बुलंदशहर, मुरादाबाद, बिजनौर, मेरठ तथा अमरोहा के राजकीय/अनुदानित/ निजी पॉलिटेक्निक संस्थानों के यांत्रिक अभियंत्रण/ विधुत अभियंत्रण/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ केमिकल / केमिकल (पेट्रो) के छात्रों के साथ-साथ राजकीय/ निजी आईटीआई के कुल 793 छात्र सम्मिलित हुए|

इन कंपनियों ने लिया रोजगार मेले में हिस्सा

रोजगार मेले में देश की निम्नलिखित बहू प्रतिष्ठित कंपनियों-JTEKT India Limited, JAASSPL, RACL gear tech, Continental engine Private Limited, yazaki India Private Limited, India Japan lighting Private Limited, Aisin Automotive Haryana India Private Limited, vibracoustic Noida Private Limited, FIEM Industries Limited, larse Medicare Private Limited ने प्रतिभाग किया तथा सभी संस्थाओं के कुल 720 छात्रों का अंतिम रूप से चयन किया गया, संस्था प्रधानाचार्य लखमी चंद ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई दी|

मेले में कॉलेज का स्टाफ रहा मौजूद

इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में संस्था के अश्वनी कुमार (ट्रेनिंग प्लेसमेंट ऑफिसर), कमल कुमार, प्रियंत कुमार, सोनम शर्मा, कपिल कुमार, मनीष कुमार, कु० राधिका, कु० रितिका बंसल, सौरभ मौर्य, गौरव कुमार, अतुल शर्मा, पुरुषोत्तम शरण आदि ने पूर्ण निष्ठा से सहयोग किया|

संस्था के प्रधानाचार्य ने बताया

संस्था के प्रधानाचार्य लखमी चंद ने बताया कि मेले में करीब दर्जन भर से अधिक कंपनियों द्वारा तकनीक

और गैर तकनीकी पदों पर भर्तियों का चयन कर ऑफर लेटर दिए गए|

जिसमें अभ्यर्थियों की शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, इंटर, स्नातक, परास्नातक, आईटीआई,

कौशल विकास प्रमाण पत्र धारी, पॉलिटेक्निक, कंप्यूटर दक्षता, बीएससी नर्सिंग, जीएनएम,

रजिस्टर्ड उत्तर प्रदेश काउंसिल सहित विभिन्न कैटेगरी के पदों के अनुरूप भर्ती की गई|

हम आपको बता दें कि राजकीय पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य लखमी चंद द्वारा बच्चों के

उज्जवल भविष्य के लिए कामना करते हुए समय-समय पर उनका मार्गदर्शन करने का क्रम जारी रहता है|

 

Up Board Result: इस तारीख को जारी होगा यूपी बोर्ड का रिजल्ट, देखें डिटेल्स