IPL 2023 18th MATCH PBKS vs GT: आईपीएल 2023 का 18वां मैच पंजाब किंग्स तथा गुजरात टाइटंस के बीच पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम मोहाली में खेला गया। गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए। जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम ने एक गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। मोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
बड़ा स्कोर बनाने में विफल रहे पंजाब किंग्स के बल्लेबाज
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। दूसरे सलामी बल्लेबाज कप्तान शिखर धवन भी कुछ खास नहीं कर सके और 8 रन के निजी स्कोर पर आउट होकर चलते बने। मैथ्यू शाॅर्ट ने 24 गेंद में 36 रन की पारी खेली। उन्होंने 6 चौके और एक छक्का लगाया। जितेश शर्मा ने 23 गेंद में 25 रन बनाए। जबकि भानुका राजपक्षे ने 20 सेम कुर्रन ने 22 तथा शाहरुख खान ने 22 रन का योगदान दिया।
गुजरात टाइटंस के गेंदबाज मोहित शर्मा ने 4 ओवर में मात्र 18 रन देकर दो विकेट हासिल किए। मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, अलजारी जोसेफ तथा राशिद खान को एक-एक विकेट मिला।
शुभमन गिल ने बनाया शानदार अर्धशतक
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज रिद्धिमान साहा तथा शुभमन गिल ने 4.4 ओवर में 48 रन जोड़े। रिद्धिमान साहा ने पांच चौकों की मदद से 19 गेंद में 30 रन की पारी खेली। शुभमन गिल ने 49 गेंद में 67 रन बनाए। उन्होंने 7 चौके और एक छक्का लगाया। इसके अलावा साईं सुदर्शन ने 19 तथा हार्दिक पांड्या ने आठ रन का योगदान दिया। डेविड मिलर 17 रन बनाकर नाबाद रहे। गुजरात टाइटंस अभी तक 4 मैचों में तीन मैच जीतकर 6 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। जबकि पंजाब किंग्स ने चार मैचों में दो मैच जीतकर 4 अंक जुटाए हैं और वह अंक तालिका में छठे स्थान पर है।
पंजाब किंग्स के गेंदबाज अर्शदीप सिंह, केगिसो रबादा, हरप्रीत बरार तथा सैम कुर्रन को एक-एक विकेट मिला। मोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।
IPL: एमएस धोनी मैच फिनिश करने में विफल, राजस्थान रॉयल्स की 3 रन से जीत