World Cup 2023 NZ vs AFG: वर्ल्ड कप 2023 का 16वां मैच न्यूजीलैंड तथा अफगानिस्तान के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में खेला गया| अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया| पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 288 रन बनाए| जवाब में अफगानिस्तान की टीम 34.4 ओवर में 139 रन बनाकर ढेर हो गई| न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 149 रन के बड़े अंतर से हराकर टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत दर्ज की| ग्लेन फिलिप्स को उनकी शानदार अर्धशतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैचचुना गया|
ग्लेन फिलिप्स ने शानदार 71 रन बनाए
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद न्यूजीलैंड की टीम के सलामी बल्लेबाज डेवन कॉनवे 20 रन बनाकर आउट हो गए| विल यंग और रचिन रविंद्र के बीच दूसरे विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी हुई| रचिन रविंद्र 32 रन बनाकर आउट हुए, उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाया| डेरी मिचेल एक रन बनाकर चलते बने| विल यंग ने 64 गेंद में 54 रन बनाए, उनके बल्ले से चार चौके और तीन छक्के निकले| टॉम लाथम ने 68 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने तीन चौके दो छक्के लगाए| अंत में ग्लेन फिलिप्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 71 रन बनाए| जिसमें उनके द्वारा लगाए गए चार चौके और चार छक्के शामिल हैं| मार्क चैम्पमैन ने 12 गेंद में नाबाद 25 रन ठोक डालें, उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाया|
अफगानिस्तान के लिए नवीन उल हक तथा अजमत उल्लाह ओमरजई ने दो-दो विकेट हासिल किए| राशिद खान तथा मुजीबुर रहमान को एक-एक विकेट मिला|
पांच रन जोड़कर पवेलियन लौटे अंतिम चार विकेट
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम शुरुआत से ही लड़खड़ा गई| टीम ने 43 रन पर ही तीन विकेट गंवा दिए| इसके बाद अजमत उल्लाह ओमरजई तथा रहमत शाह के बीच 54 रन की साझेदारी जरूर हुई| लेकिन, टीम 5 विकेट पर 107 रन बनाकर संकट में आ गई| इतना ही नहीं उसके अंतिम चार विकेट 5 रन के जोड़कर ही पवेलियन लौट गए और पूरी टीम 139 रन ही बना सकी| रहमत शाह ने सर्वाधिक 36 रन बनाए| इसके अलावा अजमतउल्लाह ने 27 तथा इब्राहिम जादरान ने 14 रन का योगदान दिया| इकराम अलीखिल 19 रन बनाकर नवाब रहे|
न्यूजीलैंड के गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन तथा मिचेल सैंटनर ने तीन-तीन विकेट झटके| ट्रेंट बौल्ट को दो विकेट मिले| जबकि, मैट हेनरी तथा रचिन रविंद्र को एक-एक विकेट मिला|