Polytechnic: यूथ टू यूथ क्वालिटी कनेक्ट व ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन

Polytechnic Amroha: भारतीय मानक ब्यूरो की गाजियाबाद शाखा के द्वारा गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक सुतावली, अमरोहा में एक दिवसीय यूथ टू यूथ क्वालिटी कनेक्ट व ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया| कार्यक्रम का उद्घाटन भारतीय मानक ब्यूरो के सहायक निदेशक हरीश मीणा तथा प्रधानाचार्य लक्ष्मीचंद व राजेश चंद्रा द्वारा किया गया| कार्यक्रम से पूर्व सूचना पट्ट एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मानकों व गुणवत्ता का प्रभावी ढंग से प्रचार प्रसार किया गया|

इस कार्यक्रम में भारतीय मानक ब्यूरो गाजियाबाद शाखा के सहायक निदेशक हरीश मीणा ने मानकीकरण आईएसआई मार्क, सीआरएस मार्क, प्रयोगशाला कार्य, हॉल मार्किंग व प्रशिक्षण कार्यक्रम जैसी बीआईएस की गतिविधियों व बीआईएस केयर एप्लीकेशन के बारे में जानकारी दी| जिसके अंतर्गत 25 मानक मित्रों को अपने कालेज के कम से कम 30 छात्र/छात्रों को बीआईएस कनेक्ट ऐप के माध्यम से बीआईएस के बारे में अवगत कराना है| यूथ टू यूथ कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए तथा इसका सचित्र प्रदर्शन भी करके दिखाया गया|

कार्यक्रम को सफल बनाने में बीआईएस के स्टैंडर्ड प्रमोशन कंसल्टेंट विश्वेंद्र तंवर, गौरव, अश्वनी कुमार, मोहम्मद शोएब सिद्दीकी, कमल कुमार, राहुल कुमार, अमित कुमार तथा सौरभ मौर्य आदि ने अपना सहयोग दिया|