परंपरागत स्वरोजगार में रुचि रखने वाले कारीगरों को निशुल्क दी जाएंगी मशीनें

www.upkvib.gov.in: जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि जनपद में वित्तीय वर्ष-2023-24 में परंपरागत स्वरोजगार में रुचि रखने वाले कारीगरों को मोटराइज्ड दोना पत्तल मेकिंग मशीन एवं भुर्जी समाज के कारीगरों के लिए पापकार्न मेकिंग मशीन निःशुल्क प्रदान करने के लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं। यह मशीनें एवं टूल किट शिक्षित बेरोजगार एवं सम्बन्धित उद्योग में रूचि रखने वाले पुरुष एवं महिला लाभार्थियों को निःशुल्क प्रदान करने की व्यवस्था की गई है।

आवेदन के साथ नवीनतम फोटो, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता, राशन कार्ड एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति लाना आवश्यक है। आवेदक ग्रामीण क्षेत्र का निवासी हो तथा उसकी आयु 18 से 50 वर्ष तक होनी चाहिए।

आवेदन की अंतिम तिथि 20 जुलाई 2023

मशीन प्राप्त करने के इच्छुक परंपरागत स्वरोजगार में रुचि रखने वाले दोना पत्तल कारीगरों एवं भुर्जी समाज के कारीगरों से अपेक्षा है कि वह अपना आवेदन पत्र विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.upkvib.gov.in पर जाकर टूल किट आवंटन हेतु ऑनलाइन पंजीकरण का चयन कर आवेदन ऑनलाइन किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदनकर्ता कारीगरों का चयन मुख्यालय द्वारा गठित समिति द्वारा किया जाएगा। अधिक जानकारी जिला ग्रामोद्योग कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा करने की अन्तिम तिथि 20 जुलाई 2023 है।

इन्सुलेटेड वाहन की चाबी सौंपी 

जिलाधिकारी राजेशकुमार त्यागी द्वारा कलक्ट्रेट परिसर अमरोहा में मौहम्मद आरिफ निवासी ग्राम खेडका को मत्स्य विभाग की ओर से अनुदानित मण्डल की प्रथम इन्सुलेटेड वाहन की चाबी सौपी गई। सहायक निदेशक मत्स्य अमरोहा नीतू सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त लाभार्थी को प्रधान मंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत अनुदानित इन्सुलेटेड वाहन को उपलब्ध कराने का उद्देश्य तालाब से जिन्दा मछली एकत्र कर जनपद अथवा अन्य प्रदेश की मछली मण्डी में लेजाकर विक्रय करना है। जिससे लाभार्थी को अपने मत्स्य उत्पाद का अधिक एवं उचित मूल्य प्राप्त हो सके। उसकी आय में वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुए सरकार ने उक्त योजना का शुभारंभ किया है।

नीम करौली बाबा के चमत्कारिक रहस्य के बारे में जानें, कैंची धाम नैनीताल