सरकार की योजनाओं का बेहतरी से पालन कराएं, लोगों को रोजगार से जोड़ें

BUSINESS NEWS: उद्यमी उत्पाद बनाते समय क्वालिटी का ध्यान दें, क्वालिटी अच्छी हो ताकि अंतरराष्ट्रीय स्तर तक आपके उत्पाद की पहचान हो सके व मांग बढ़ सके। उद्यमी भयमुक्त होकर अपने उत्पाद को लगाएं, पूरा सहयोग मिलेगा। सरकार की योजनाओं का बेहतरी से पालन कराएं तथा अधिक से अधिक लोगों को रोजगार से जोड़ें। सरकार की कल्याणकारी योजना का लाभ जन-जन तक हर घर तक पारदर्शी प्रक्रिया के तहत पहुंचना चाहिए। जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में खादी ग्रामोद्योग व जिला उद्योग केंद्र द्वारा चलाई जा रही सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित स्वरोजगार हेतु दिए गए ऋण स्वीकृत प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।

जिलाधिकारी ने लाभार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप लोगों को जिस उद्देश्य के लिए यह ऋण दिया जा रहा है, उसमें ईमानदारी के साथ अपना रोजगार स्थापित कर गुणवत्तापूर्ण उत्पाद बनाकर कर देश, प्रदेश व जनपद का नाम रोशन करें।

उद्योग बढ़ेगा तो आपकी आय भी बढ़ेगी

उत्पाद बनाते समय क्वालिटी पर विशेष ध्यान दें, क्वालिटी ऐसी हो कि उत्पाद की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान हो सके। उत्पाद की क्वालिटी जितनी अच्छी होगी उतनी ही आपके उत्पाद की मांग बढ़ेगी और आपका उत्पाद देश-विदेश तक के बाजारों में आसानी से बिक सकेगा। जिससे आपका उद्योग बढ़ेगा और साथ ही आपकी आय भी बढ़ेगी। विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाएं, जो विभाग द्वारा चलाई जा रही हैं, उनका बेहतरी से पालन कराया जाए। अधिक से अधिक लोगों को रोजगार से जोड़ें। योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी होनी चाहिए। जन-जन तक घर-घर तक योजना का लाभ पहुंचे।

इसके लिए लैब टेस्टिंग भी बनाई जाए ताकि उसका उद्यमियों को लाभ मिल सके। बैंक के अधिकारी लाभार्थी के बैंक में पहुंचने पर उनको सम्मान देते हुए उनसे अच्छा व्यवहार करें और उनको समय से ऋण की प्रक्रिया को पूरा कर ऋण उपलब्ध कराएं।

25 लाभार्थियों को ऋण स्वीकृत प्रमाण पत्र सौंपे

लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों, लाभार्थियों व उद्यमी द्वारा एलईडी के माध्यम से सुना गया। जिलाधिकारी ने खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा चलाए जा रहे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत 10 लाभार्थी व जिला उद्योग केंद्र द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत 15 लाभार्थियों को ऋण स्वीकृत प्रमाण पत्र वितरित किए।

इस अवसर पर प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी अमरेन्द्र प्रताप, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी, लाभार्थी तथा बड़ी संख्या में उद्यमी मौजूद रहे।

आदिपुरुष की कमाई में गिरावट, जरा हटके जरा बचके को मिल रहा फायदा

Kavad Yatra: शिव भक्तों को जलाभिषेक में नहीं होने दी जाएगी कोई परेशानी