World Cup 2023 Bharat vs Pak: वर्ल्ड कप 2023 का 12वां मैच भारत तथा पाकिस्तान के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला गया| भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया| पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 42.5 ओवर में 191 रन बनाकर सिमट गई| भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा तथा श्रेयस अय्यर की अर्धशतकीय पारी के दम पर 30.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया| जसप्रीत बुमराह को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया|
वर्ल्ड कप में अभी तक भारत तथा पाकिस्तान के बीच 8 मुकाबले हुए हैं, जिनमें से भारत ने सभी मैचों में पाकिस्तान को शिकस्त दी है|
कप्तान बाबर आजम 50 रन बनाए
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पाकिस्तान की टीम तीन विकेट पर 155 रन बनाकर मजबूत स्थिति में लग रही थी| लेकिन, उसके अंतिम साथ बल्लेबाज 46 रन जोड़कर ही पवेलियन लौट गए| कप्तान बाबर आजम ने 7 चौकों के साथ 58 गेंद में 50 रन बनाए| मोहम्मद रिजवान ने 69 गेंद में 49 रन की पारी खेली| इसके अलावा सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक ने 20 तथा इमाम उल हक ने 36 रन का योगदान दिया| इनके अलावा अन्य सभी बल्लेबाज तू चल मैं आया की तर्ज पर आउट होकर चलते बने| इस तरह पूरी टीम 42.5 ओवर में 191 रन ही बना सकी|
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह तथा मोहम्मद सिराज ने दो-दो विकेट झटके| जबकि, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव तथा रविंद्र जडेजा को भी दो-दो विकेट लेने में सफलता मिली|
रोहित शर्मा ने 86 रन बनाए
192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा ने पहले शुभमन गिल के साथ 23 रन जोड़े| शुभमन गिल 16 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए| इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली के साथ 56 रन की साझेदारी निभाई| विराट कोहली भी 16 रन बनाकर आउट हुए| रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 63 गेंद में 86 रन बनाए, जिसमें उनके द्वारा लगाए गए 6 चौके और छह छक्के शामिल है| रोहित शर्मा 156 रन के कुल योग पर आउट हुए| श्रेयस अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए तीन चौके और दो छक्को के साथ 53 रन की नाबाद पारी खेली| केएल राहुल 19 रन बनाकर नाबाद लौटे|
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने 2 विकेट चटकाए| हसन अली को एक विकेट मिला|