न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया, डेरिल मिचेल की तूफानी पारी

World Cup 2023 Ban vs NZ: वर्ल्ड कप 2023 का 11वां मैच बांग्लादेश तथा न्यूजीलैंड के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में खेला गया| न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया| पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 245 रन बनाए| जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया| केन विलियमसन तथा डेरिल मिचेल ने शानदार पारी अर्धशतक बनाए| लॉकी फर्ग्यूसन को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया|

मुस्फिकुर रहीम ने 66 रन बनाए

पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम के सलामी बल्लेबाज लिटन दास पारी की पहली ही गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए| तंजीद अहमद कुछ खास नहीं कर सके और 16 रन बनाकर आउट हो गए| मेहंदी हसन मिराज ने 30 रन बनाए, वह 56 रन के कुल योग पर आउट हुए| 56 रन के कुल योग पर ही बांग्लादेश को दूसरा झटका नजमुल हसन शंटो के रूप में लगा| वह 16 रन बनाकर आउट हुए| साकिब अल हसन तथा मुस्फिकुर रहीम के बीच पांचवें विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी हुई| लेकिन, इसके बाद टीम का कोई भी बल्लेबाज जमकर नहीं खेल सका| नजमुल हसन शंटो ने तीन चौके और दो चौकों के साथ 40 रन बनाए| मुस्फिकुर रहीम ने 75 गेंद में 66 रन की पारी खेली, उन्होंने 6 चौके और दो छक्के लगाए| महमदुल्लाह ने 41 रन का योगदान दिया|

न्यूजीलैंड के लिए लॉकी फर्ग्यूसन ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके| ट्रेंट बौल्ट तथा मैट हेनरी को दो-दो विकेट मिले| जबकि, मिचेल सेंटनर तथा ग्लेन फिलिप्स को एक-एक विकेट मिला|

डेरिल मिचेल ने 89 रन की नाबाद पारी खेली

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम के सलामी बल्लेबाज रचिन रविंद्र कुछ खास नहीं कर सके और नौ रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए| इसके बाद डेवन कॉनवे तथा केन विलियमसन के बीच दूसरे विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी हुई| डेवन कॉनवे 45 रन बनाकर आउट हुए, उन्होंने तीन चौके लगाए| केन विलियमसन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 8 चौके और एक छक्के के साथ 78 रन बना लिए थे, लेकिन वह रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे| डेरिल मिचेल ने 67 गेंद में 89 रन की नाबाद पारी खेली| जिसमें उन्होंने छह चौके और चार छक्के लगाए| ग्लेन फिलिप्स 16 रन बनाकर नाबाद रहे|

बांग्लादेश के गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान तथा शाकिब अल हसन को एक-एक विकेट मिला|