यूपी कन्या सुमंगला योजना में ऑनलाइन आवेदन शुरू, जानें पूरी डिटेल्स

Kanya Sumangla Yojna Online Registration: गरीब परिवार की बेटियों को लाभ देने के लिए मुख्यमंत्री यूपी कन्या सुमंगला योजना की शुरुआत की गई है| इस योजना के अंतर्गत सरकार बालिकाओं को जन्म से लेकर ग्रेजुएशन तक अलग अलग चरणों में 15 हजार रुपये प्रदान करती है|

यूपी कन्या सुमंगला योजना के फायदे

कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत गरीब परिवार की बेटियां, जिसमें बालिका के जन्म के समय 2 हजार रुपये, एक वर्ष में टीकाकरण पूर्ण करने पर 1 हजार रुपये, कक्षा 1 में प्रवेश के समय 2 हजार, कक्षा 6 में प्रवेश के समय 2 हजार रुपये , 9 कक्षा में प्रवेश के समय 3 हजार रुपये, दसवीं, बारहवीं, डिग्री व दो वर्षीय डिप्लोमा पर 5 हजार रुपये प्रदान किये जायेंगे।

यूपी कन्या सुमंगला योजना की अंतर्गत परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रुपये से कम होना चाहिए| एक परिवार में सिर्फ दो ही बालिकाओं को कन्या सुमंगला योजना का लाभ दिया जायेगा| यदि एक महिला अपनी दूसरी डिलेवरी में जुड़वां बच्चों को जन्म देती है, तो तीसरी बालिका को भी योजना का लाभ दिया जायेगा| आवेदनकर्ता उत्तर प्रदेश का मूलनिवासी होना अनिवार्य है।

योजना में ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए

  • बालिका का जन्म प्रमाण पत्र,
  • माता पिता का आधार कार्ड,
  • बैंक खाता पासबुक,
  • मोबाइल नंबर,
  • बालिका का फोटो,
  • बालिका का फोटो माता या पिता के साथ|