Mohammad Siraj: भारतीय टीम ने गत चैंपियन श्रीलंका को 10 विकेट से रौंदकर एशिया कप जीता है| इस मैच में 21 रन देकर 6 विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज जीत के हीरो रहे| मोहम्मद सिराज ने इस मैच के एक ही ओवर में 4 विकेट झटके और इतिहास रच दिया| वह 1 ओवर में 4 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं| मोहम्मद सिराज ने इस ऐतिहासिक स्पेल से भारतीय टीम का 24 साल पुराना बदला भी ले लिया| दरअसल सिराज के इस खतरनाक स्पेल के कारण श्रीलंकाई टीम मात्र 50 रन बनाकर ढेर हो गई| पूर्व क्रिकेटर्स भी मोहम्मद सिराज की तारीफ कर रहे हैं|
श्रीलंका ने भारत को किया था 54 रन पर ऑल आउट
हम आपको बता दें कि 24 साल पहले कोका कोला चैंपियंस ट्रॉफी में श्रीलंका ने भारतीय टीम को महज 54 रन पर ही आउट कर दिया था| मोहम्मद सिराज ने इस मैच में छह विकेट हासिल कर श्रीलंकाई टीम की कमर तोड़ दी| एशिया कप फाइनल में किसी भी तेज गेंदबाज का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है| सिराज ने केवल 16 गेंद में 5 विकेट लेकर श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज चामिंडा वास की बराबरी भी कर ली है|
पाकिस्तानी भी कर रहे सिराज की तारीफ
एशिया कप के फाइनल में मोहम्मद सिराज की तूफानी गेंदबाजी ने श्रीलंका को धराशाई कर दिया था और भारत एशिया कप जीत गया| सिराज ने सिर्फ 21 रन देकर छह विकेट लिए और अपने कैरियर का सबसे शानदार प्रदर्शन किया| उनकी इस शानदार बॉलिंग का हर कोई फेन हो गया है| पाकिस्तान के क्रिकेटर्स भी मोहम्मद सिराज की तारीफ कर रहे हैं|
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने लिखा है कि ये है बॉलिंग की असली तबाही| तेज गेंदबाज हसन अली, वाजिद खान तथा राशिद लतीफ ने भी मोहम्मद सिराज की तारीफ की है| पाकिस्तान की टीम फाइनल में क्वालीफाई नहीं कर पाई थी और वह सुपर-4 चरण में चौथे नंबर पर रही थी|