INDEPENDENCE DAY: 77वां स्वतंत्रता दिवस पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। सरकारी संस्थानों एवं निजी संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। भारत पर ब्रिटेन की ईस्ट इंडिया कंपनी का कंट्रोल था। देश के वीर स्वतंत्रता सेनानियों के साहस और बलिदान के आगे आखिरकार अंग्रेजों ने घुटने टेक दिए और वर्षों तक गुलाम रहने के बाद भारत को 15 अगस्त 1947 के दिन आजादी मिली। तभी से पूरे भारत में प्रत्येक वर्ष 15 अगस्त के दिन को स्वतंत्रता दिवस के रूप में बड़े ही हर्षोल्लाह के साथ मनाया जाता है।
Rangoli: “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
जनपद अमरोहा के गांव ढवारसी स्थित श्रीमती पुष्पा देवी कन्या इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। सबसे पहले मास्टर करन सिंह कश्यप द्वारा ध्वजारोहण किया गया। जिसके बाद सभी ने लयबद्ध होकर राष्ट्रीय गान गाया। छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर संरक्षक चंद्र प्रकाश शर्मा, प्रबंधक अमित त्यागी, संस्थापक निरंजन सिंह, रमेश चंद्र त्यागी, प्रधानाचार्या वंदना गोयल नितिन अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
5th Match: वेस्टइंडीज ने भारत को 8 विकेट से हराया, 3-2 से जीती सीरीज
Gadar2 Box Office: बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन भी सनी देओल का गदर जारी