Ind vs Aus: 42 दिन में होंगे 7 मैच, चार मैचों की टेस्ट सीरीज का 9 फरवरी से आगाज

Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम भारत के दौरे पर है। जहां उसे 2 सीरीज खेलनी है। दोनों टीमों के बीच पहले चार मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 9 फरवरी से होगी। इसके बाद 17 मार्च से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिल ऑस्ट्रेलिया की टीम 6 साल बाद भारत में टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी। दोनों टीमों के बीच 2017 में चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी।

दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम

  • पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी से 13 फरवरी तक नागपुर में खेला जाएगा।
  • दूसरा टेस्ट मैच 17 फरवरी से 21 फरवरी तक दिल्ली में खेला जाएगा।
  • जबकि तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से 5 मार्च तक धर्मशाला में खेला जाएगा।
  • चौथा और अंतिम टेस्ट मैच 9 मार्च से 13 मार्च तक अहमदाबाद में खेला जाएगा।
  • सभी मैच सुबह 9:30 से शुरू होंगे।

टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए टीम इंडिया इस प्रकार है

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभन गिल, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, केएल राहुल, अक्षर पटेल, ईशान किशन, एस भरत, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज तथा जयदेव उनादकट।।

ऑस्ट्रेलिया की टीम कुछ इस प्रकार है

पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, मैट रेनशाॅ, स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, लाबुशेन, एस्टन एगर, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी, पीटर हैंडस्कॉम्ब, स्कॉट बोलैंड, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टाॅड मर्फी, मिचेल स्टार्क तथा मिचेल स्वीपसन।।

यह है वनडे सीरीज का कार्यक्रम

  • वनडे सीरीज का पहला मैच 17 मार्च को मुंबई में खेला जाएगा।
  • जबकि दूसरा वनडे 19 मार्च को विशाखापट्टनम में होगा।
  • तीसरा और अंतिम वनडे मैच 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा।
  • सभी मैच दोपहर 2:00 बजे से शुरू होंगे।।

जैसा कि हमने आपको बताया है कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम भारत दौरे पर है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज तथा तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। टेस्ट सीरीज जीतने वाली टीम को वार्डर-गावस्कर ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। भारत तथा ऑस्ट्रेलिया के बीच इससे पूर्व दो बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा चुकी है। जिसे भारत ने जीता है। अब टीम इंडिया लगातार तीसरी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी। साथ ही रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी पहुंचना चाहेगी।

ऑस्ट्रेलिया की टीम को 9 फरवरी से शुरू होने वाले भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में एक और झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। उन्हें पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान बाएं पैर में चोट लग गई थी। इसके अलावा मिचेल स्टार्क तथा ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन चोट के कारण पहले और दूसरे टेस्ट से बाहर रह सकते हैं।

 

Ind vs Nz: तीसरे T20 में भारत की रिकॉर्ड जीत, शुभमन का शानदार शतक