अर्शदीप सिंह ने पंजाब किंग्स को दिलाई विजई शुरुआत, केकेआर को 7 रन से हराया

IPL 2023 PBKS VS KKR: आई पी एल 2023 का दूसरा मैच पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम मोहाली में खेला गया। कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पंजाब किंग्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए। जवाब में कोलकाता की टीम 16 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 146 रन बना चुकी थी। शार्दुल ठाकुर 3 गेंद में 8 रन और सुनील नरेन 2 गेंद में 7 रन बनाकर खेल रहे थे।

हार्दिक पांड्या की टीम को मिली विजई शुरुआत

कोलकाता को जीत के लिए 24 गेंद में 46 रन की जरूरत थी। यह जोड़ी लक्ष्य हासिल कर सकती थी। लेकिन तभी बारिश शुरू हो गई और मैच आगे नहीं हो सका। डकवर्थ लुईस नियम के तहत कोलकाता 7 रन के अंतर से मैच आ गई। जबकि हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ने आई पी एल 2023 में विजई शुरुआत की।

भानुका राजपक्षे ने खेली अर्धशतकीय पारी

पंजाब किंग्स के लिए भानुका राजपक्षे ने पांच चौके और दो छक्के लगाकर 32 गेंद में 50 रन की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान शिखर धवन ने 29 गेंद में 40 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने दो चौके और दो छक्कों के साथ 12 गेंद में 23 रन जितेश शर्मा ने 21 तथा सैम कुर्रन ने नाबाद 26 रन बनाएं। कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाज टिम साउथी ने दो विकेट हासिल किए। जबकि उमेश यादव, सुनील नरेन तथा वरुण चक्रवर्ती को एक-एक विकेट मिला।

अर्शदीप सिंह ने झटके 3 विकेट, बने मैन ऑफ द मैच

जवाब में खेलने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के लिए आंद्रे रसैल ने सर्वाधिक 35 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 2 छक्के लगाए। इसके अलावा वेंकटेश अय्यर ने 34 कप्तान नितीश राणा ने 24 तथा रहमानउल्लाह गुरबेज ने 22 रन का योगदान दिया। पंजाब किंग्स के गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 3 ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट झटके। इसके अलावा सैम कुर्रन, नाथन इलिस, सिकंदर रजा तथा राहुल चाहर को एक-एक विकेट मिला। अर्शदीप सिंह को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।

 

IPL 2023: शुभमन गिल की अर्धशतकीय पारी से गुजरात टाइटंस की शुभ शुरुआत