IPL 2023: दिल्ली पर कहर बनकर टूटे मार्क बुड, लखनऊ को मिली 50 रन से जीत

IPL 2023 3RD MATCH LSG VS DC: आई पी एल 2023 का तीसरा मैच लखनऊ सुपर जॉइंट्स तथा दिल्ली कैपिटल्स के बीच भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेई ईकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ में खेला गया। दिल्ली ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम में निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए। जवाब में दिल्ली की टीम 9 विकेट पर 143 रन ही बना सकी और लखनऊ ने 50 रन से मैच जीत कर आईपीएल में अपने सफर का शानदार आगाज किया।

काईल मेयर्स ने ठोका अर्धशतक 

लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए काईल मेयर्स ने सर्वाधिक 73 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके और 7 छक्के निकले। इसके अलावा निकोलस पूरन ने दो चौके और तीन छक्कों के साथ 21 गेंद में 36 रन की पारी खेली। जबकि आयुष बदौनी ने 18 दीपक हुड्डा ने 17 कुणाल पांड्या ने 15 तथा स्टोइनिस में 12 रन का योगदान दिया। दिल्ली के गेंदबाज खलील अहमद तथा चेतन सकारिया ने दो-दो विकेट झटके। जबकि अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को एक विकेट मिला।

मार्क बुड ने झटके 5 विकेट

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 143 रन ही बना सकी। कप्तान डेविड वॉर्नर ने 48 गेंद में सर्वाधिक 56 रन बनाए। इसके अलावा रिली रोसो ने तीन चौके और एक छक्के के साथ 20 गेंद में 30 रन की पारी खेली। जबकि अक्षर पटेल ने 16 तथा पृथ्वी शाह ने 12 रन का योगदान दिया। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका। लखनऊ के गेंदबाज मार्क बुड ने 5 विकेट लेकर दिल्ली के गेंदबाजों को रन बनाने का मौका नहीं दिया और पूरी टीम ने उनके सामने घुटने टेक दिए।

मार्क वुड ने 4 ओवर में मात्र 14 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। जबकि आवेश खान और रवि बिश्नोई को दो-दो विकेट लेने में सफलता मिली। मार्क वुड को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

IPL 2023: शुभमन गिल की अर्धशतकीय पारी से गुजरात टाइटंस की शुभ शुरुआत