HDSD (PG) COLLEGE: एचडी एसडी महा विद्यालय दुल्हेपुर अहीर में चल रहे। सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर का शुक्रवार को समापन हो गया। समापन कार्यक्रम के अवसर पर छात्र इकाई से चौधरी सार्थक कुमार, आकाश त्यागी तथा पिंटू सिंह ने “डा. अकबर एंथनी” नाटक प्रस्तुत किया। छात्रा इकाई से आरती गोस्वामी, शिवाली, गीता देवी तथा राखी ने “जज साहिबा” हास्य नाटिका प्रस्तुत की।
इसके अलावा कु. पिंकी, प्रियंका ने हास्य नाटक “छुटकारा” प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इसके अतिरिक्त छात्र एवं छात्राओं द्वारा देश भक्ति गीत, चुटकुले, गीत, रागनी, गजल आदि की प्रस्तुति की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मास्टर करन सिंह कश्यप ने की
मंच का संचालन छात्र इकाई से चौधरी सार्थक कुमार ने किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मास्टर करन सिंह कश्यप पूर्व प्रधान ढवारसी ने की।
इस अवसर पर प्राचार्य डा. शिवशंकर, कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना सतवीर सिंह,
डा. विजय कुमार, पुनीत कुमार, सुमित कुमार, सचिन वन, जगपाल सिंह, प्रमोद कुमार,
भुवनेश कुमार त्यागी, विनोद कुमार, महिपाल गिरि, शशांक कुमार, नरेश चंद्र त्यागी,
भावना कुमारी, ज़िक्रा त्यागी, अंकित त्यागी आदि मौजूद रहे।
रासेयो के सात दिवसीय शिविर का समापन
एचडी एसडी महा विद्यालय दुल्हेपुर अहीर में चल रहे। सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर का शुक्रवार को समापन हो गया। समापन कार्यक्रम के अवसर पर छात्र इकाई से चौधरी सार्थक कुमार, आकाश त्यागी। तथा पिंटू सिंह ने डा. अकबर एंथनी नाटक प्रस्तुत किया। छात्रा इकाई से आरती गोस्वामी, शिवाली, गीता देवी तथा राखी ने जज साहिबा हास्य नाटिका प्रस्तुत की।
इसके अलावा कु. पिंकी, प्रियंका ने हास्य नाटक छुटकारा प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इसके अतिरिक्त छात्र एवं छात्राओं द्वारा देश भक्ति गीत, चुटकुले, गीत, रागनी, गजल आदि की प्रस्तुति की गई।
काॅलेज के स्टाफ के अलावा ये भी रहे मौजूद
मंच का संचालन छात्र इकाई से चौधरी सार्थक कुमार ने किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मास्टर करन सिंह कश्यप पूर्व प्रधान ढवारसी ने की।
इस अवसर पर प्राचार्य डा. शिवशंकर, कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना सतवीर सिंह,
डा. विजय कुमार, पुनीत कुमार, सुमित कुमार। सचिन वन, जगपाल सिंह, प्रमोद कुमार,
भुवनेश कुमार त्यागी, विनोद कुमार, महिपाल गिरि, शशांक कुमार, नरेश चंद्र त्यागी
भावना कुमारी, ज़िक्रा त्यागी, अंकित त्यागी आदि मौजूद रहे।
निपुण भारत मिशन के तहत बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने को नुक्कड़ नाटक आयोजित