89 छात्रों का मल्टीनेशनल कंपनी में प्लेसमेंट पर चयन, कॉलेज में खुशी की लहर

अमरोहा: 89 छात्रों का मल्टी नेशनल कंपनी में प्लेसमेंट पर चयन हुआ है। बुधवार को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज सुतावली में Quess Corp. Ltd. New Delhi द्वारा कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन प्रधानाचार्य लखमीचंद के नेतृत्व में कराया गया। जिसमें राजकीय पॉलिटेक्निक सुतावली अमरोहा, राजकीय पॉलिटेक्निक कटाई जोया अमरोहा, राजकीय पॉलिटेक्निक कोताना, बड़ौत तथा बागपत के यांत्रिक अभियंत्रण अंतिम वर्ष के कुल 102 छात्र सम्मलित हुए और इस मल्टी नेशनल कंपनी द्वारा तीनों संस्थाओं के कुल 89 छात्रों का चयन किया।

रोजगार मुहैया कराने की मुहिम की शुरुआत 

संस्था के प्रधानाचार्य लखमीचंद ने छात्रों को उत्तीर्ण होने से पूर्व भी रोजगार मुहैया कराने की मुहिम की शुरुआत की। गत वर्ष प्रधानाचार्य लखमीचंद के नेतृत्व में देश की अनेक बहुप्रतिष्ठित कंपनियों ने संस्था में प्रदेश भर के छात्रों को रोजगार प्रदान कराया था। इस वर्ष भी छात्रों के भविष्य को उज्जवल बनाने की मुहिम की शुरुआत करते हुए अपने संस्था परिसर में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन कराते हुए 89 छात्रों को रोजगार प्रदान करवाया एवं सभी चयनित छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की बधाई दी।

इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में संस्था के रविंद्र कुमार, अश्वनी कुमार, राहुल कुमार, राखी चौधरी, प्रियंत कुमार, चेतन कुमार, दलवीर, खुशबू त्यागी आदि ने सहयोग किया।

89 छात्रों का मल्टी नेशनल कंपनी में प्लेसमेंट पर चयन

89 छात्रों का मल्टी नेशनल कंपनी में प्लेसमेंट पर चयन हुआ है। बुधवार को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज सुतावली में Quess Corp. Ltd. New Delhi द्वारा कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन प्रधानाचार्य लखमीचंद के नेतृत्व में कराया गया। जिसमें राजकीय पॉलिटेक्निक सुतावली अमरोहा, राजकीय पॉलिटेक्निक कटाई जोया अमरोहा, राजकीय पॉलिटेक्निक कोताना, बड़ौत तथा बागपत के यांत्रिक अभियंत्रण अंतिम वर्ष के कुल 102 छात्र सम्मिलित हुए और इस मल्टी नेशनल कंपनी द्वारा तीनों संस्थाओं के कुल 89 छात्रों का चयन किया।

रोजगार मुहैया कराने की मुहिम की शुरुआत

संस्था के प्रधानाचार्य लखमीचंद ने छात्रों को उत्तीर्ण होने से पूर्व भी रोजगार मुहैया कराने की मुहिम की शुरुआत की। गत वर्ष प्रधानाचार्य लखमीचंद के नेतृत्व में देश की अनेक बहुप्रतिष्ठित कंपनियों ने संस्था में प्रदेश भर के छात्रों को रोजगार प्रदान कराया था। इस वर्ष भी छात्रों के भविष्य को उज्जवल बनाने की मुहिम की शुरुआत करते हुए अपने संस्था परिसर में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन कराते हुए 89 छात्रों को रोजगार प्रदान करवाया एवं सभी चयनित छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की बधाई दी।

इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में संस्था के रविंद्र कुमार, अश्वनी कुमार, राहुल कुमार, राखी चौधरी, प्रियंत कुमार, चेतन कुमार, दलवीर, खुशबू त्यागी आदि ने सहयोग किया।

 

Ind vs Nz: वाशिंगटन सुंदर की तूफानी पारी के बाद भी भारत को मिली हार