Yog Shivir: नौ दिवसीय राष्ट्रीय आर्य वीर दल योग शिविर का समापन

Amroha News: छिद्दा सिंह मेमोरियल इंटर कॉलेज में चल रहे नौ दिवसीय राष्ट्रीय आर्य वीर दल योग शिविर का समापन मुख्य अतिथि विधायक महेंद्र सिंह खडगवंशी द्वारा किया गया। प्रबंधक फतेह सिंह सैनी द्वारा विधायक को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया। नौ दिन तक चले शिविर में बच्चों को शरीर को स्वस्थ रखने एवं आत्म रक्षा के गुर सिखाए गए। बच्चों के शारीरिक विकास के लिए सर्वांग सुंदरम व्यायाम, सूर्य नमस्कार, भूमि नमस्कार आसनों का अभ्यास कराया गया। जिसमें जूडो, कराटे, कुंगफू पद्धति से अभ्यास कराया गया।

योग शिविर में आचार्य धर्मवीर आर्य ने बच्चों को बताया कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। उन्होंने बच्चों को शारीरिक एवं आत्म रक्षा संबंधी समस्त जानकारी प्रदान की। शिविर में प्रत्येक दिन बच्चों को शारीरिक व्यायाम एवं आत्म रक्षा संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर प्रधान यशपाल सिंह, प्रधान रतन सिंह, अनिल गुर्जर, विद्यालय संस्थापक डीपी सैनी, चौकी इंचार्ज बलवान सिंह, अंकित सागर, चौधरी गजेंद्र सिंह, संजय दत्त आर्य, पलक आर्या आदि मौजूद रहे।