World Cup 2023 Eng vs Afg: वर्ल्ड कप 2023 का 13वां मैच इंग्लैंड तथा अफगानिस्तान के बीच अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली में खेला गया| इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया| पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम 49.5 ओवर में 284 रन बनाकर आउट हो गई| जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम 40.3 ओवर में 215 रन पर ही ढेर हो गई| अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर करते हुए इंग्लैंड को 69 रन से हराकर वर्ल्ड कप में पहली जीत दर्ज की| मुजीबुर रहमान तथा राशिद खान ने शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन किया| मुजीबुर रहमान को मैन ऑफ द मैच चुना गया|
गुरबाज ने 80 रन की शानदार पारी खेली
पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम के सलामी बल्लेबाज रहमान उल्लाह गुरबाज तथा इब्राहिम जादरान ने पहले विकेट के लिए 114 रन जोड़े| इब्राहिम जादरान 28 रन बनाकर आउट हुए| रहमान उल्लाह गुरबाज ने 57 गेंद में 80 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने 8 चौके और 4 छक्के लगाए| 122 रन के कुल योग पर टीम ने रहमत शाह तथा गुरबाज के विकेट खो दिए| लेकिन इसके बाद बल्लेबाजों ने छोटी छोटी साझेदारियां करते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में सफलता हासिल की इकराम अलिखिल ने 66 गेंद में 58 रन बनाए, उन्होंने 3 चौके और दो छक्के लगाए| राशिद खान ने 23 तथा मुजीबुर रहमान ने 28 रन का योगदान दिया|
इंग्लैंड के लिए आदिल रशीद ने तीन तथा मार्क बुड ने दो विकेट चटकाए| रीस टॉपले, लिआम लिविंग स्टोन तथा जो रुट ने एक-एक विकेट लेने में सफलता हासिल की|
हैरी ब्रुक ने 66 रन की पारी खेली
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरिस्टो कुछ खास नहीं कर सके और 2 रन के निजी स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट गए| डेविड मलान ने 32 रन बनाए| इसके बाद जो रूट भी 11 रन बनाकर आउट हो गए| हैरी ब्रुक ने 61 गेंद में 66 रन की पारी खेली, उन्होंने 7 चौके और एक छक्का लगाया| इसके बाद टीम का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक सका और पूरी टीम 40.5 ओवर में 215 बनाकर ढेर हो गई| आदिल रशीद ने 20 तथा मार्क बुड ने 18 रन का योगदान दिया|
अफगानिस्तान के लिए मुजीब उर रहमान तथा राशिद खान ने तीन-तीन विकेट झटके| जबकि, मोहम्मद नबी को दो तथा naveen-ul-haq और फजल फारूखी को एक-एक विकेट मिला|