IPL 2023 MI vs GT 57th MATCH: आईपीएल 2023 का 57वां मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में खेला गया। गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवर में सूर्यकुमार यादव के शानदार शतक की बदौलत 5 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए। जवाब में गुजरात की टीम राशिद खान की तूफानी पारी के बावजूद 8 विकेट पर 196 रन ही बना सकी। मुंबई ने गुजरात को 27 रन से मैच हरा दिया। सूर्यकुमार यादव को उनकी शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से सम्मानित किया गया।
मुंबई इंडियंस ने अब तक 12 मैच खेले हैं, जिनमें से उसे 7 में जीत तथा 5 में हार का सामना करना पड़ा है। वह 14 अंक लेकर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। गुजरात टाइटंस 12 मैच में 8 मैच जीतकर 16 अंको के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर है।
सूर्यकुमार यादव ने बनाया शानदार शतक
पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन तथा रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े और टीम को तेज शुरुआत दिलाई। ईशान किशन ने 4 चौके और 1 छक्के के साथ 20 गेंद में 36 रन बनाए। जबकि रोहित शर्मा ने 18 गेंद में 29 रन की पारी खेली, उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए। सूर्यकुमार यादव ने 49 गेंद में नाबाद 103 रन बनाए, जिसमें उनके द्वारा लगाए गए 11 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। विष्णु विनोद ने 2 चौके और 2 छक्को के साथ 20 गेंद में 30 रन की पारी खेली। नेहल वाढेरा ने 15 रन का योगदान दिया।
गुजरात टाइटंस के गेंदबाज राशिद खान ने 4 विकेट झटके, जबकि मोहित शर्मा 1 विकेट लेने में सफल रहे।
राशिद खान का तूफानी अर्धशतक
जबाव में बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 26 रन के कुल योग पर 3 अहम विकेट गंवा दिए। विजय शंकर ने तेजी से रन बनाते हुए 14 गेंद में 29 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 6 चौके लगाए। लेकिन वह भी 48 रन के कुल योग पर पवेलियन लौट गए। डेविड मिलर ने 4 चौके और 2 छक्कों के साथ 26 गेंद में 41 रन की पारी खेली। आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए राशिद खान मुंबई के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट पड़े। उन्होंने 32 गेंद में नाबाद 79 रन ठोक डाले। इस पारी में उनके द्वारा लगाए गए 3 चौके और 10 छक्के शामिल रहे। लेकिन वह भी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे।
मुंबई इंडियंस के गेंदबाज आकाश मधवाल ने 3 विकेट झटके। पीयूष चावला तथा कुमार कार्तिकेय को दो-दो विकेट मिले। जैसन बेहरनड्रोफ को भी एक विकेट लेने में सफलता मिली।
राजस्थान ने कोलकाता को 9 विकेट से रौंदा, यशस्वी जायसवाल ने बनाए 98 रन