IPL: निकोलस पूरन की तूफानी पारी, लखनऊ ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया

IPL 2023 SRH vs LSG 58th MATCH: आईपीएल 2023 का 58वां मैच लखनऊ सुपरजाइंट्स तथा सनराइजर्स हैदराबाद के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद में खेला गया। हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए। जवाब में लखनऊ ने निकोलस पूरन की धमाकेदार पारी के दम पर 19.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस तरह लखनऊ ने हैदराबाद को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। प्रेरक माकंड को उनकी अर्धशतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से सम्मानित किया गया।

लखनऊ ने अब तक 12 मैचों में छह जीत और पांच हार के साथ कुल 13 अंक अर्जित किए हैं, वह अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। हैदराबाद की टीम 11 मैचों में चार मैच जीतकर 8 अंकों के साथ अंक तालिका में नौवें स्थान पर है।

अनमोलप्रीत सिंह तथा राहुल त्रिपाठी ने की तेज शुरुआत

पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा 7 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। दूसरे सलामी बल्लेबाज अनमोलप्रीत सिंह ने राहुल त्रिपाठी के साथ मिलकर टीम को तेज शुरुआत दिलाई। अनमोलप्रीत सिंह ने 27 गेंद में 36 रन बनाए, उन्होंने 7 चौके लगाए। राहुल त्रिपाठी ने 13 गेंद में 20 रन की पारी खेली। एडन मार्करम ने 2 चौके और 1 छक्के के साथ 20 गेंद में 28 रन बनाए। एनरिच क्लासेन ने 29 गेंद में 27 रन की पारी खेली, जिसमें उनके द्वारा लगाए गए 3 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। अब्दुल समद ने 1 चौके और 4 छक्के के साथ 25 गेंद में 37 रन का योगदान दिया, वह नाबाद रहे।

लखनऊ सुपरजाइंट्स के गेंदबाज कुणाल पांड्या ने दो विकेट हासिल किए। युद्धवीर सिंह, आवेश खान, यश ठाकुर तथा अमित मिश्रा को एक-एक वकेट लेने में सफलता मिली।

प्रेरक माकंड का शानदार अर्धशतक

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम की शुरुआत खराब रही।

सलामी बल्लेबाज काईल मेयर्स 2 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए।

क्विंटन डी कॉक ने 19 गेंद में 29 रन बनाए, उन्होंने 3 चौके और एक छक्का लगाया।

प्रेरक माकंड ने 45 गेंद में 64 रन की नाबाद पारी खेली, उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए।

मार्कस स्टोइनिस ने 25 गेंद में 40 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के लगाए।

निकोलस पूरन ने 13 गेंद में 44 रन की धुआंधार नाबाद पारी खेली, उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के लगाए।

सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज ग्लेन फिलिप्स, मयंक मार्कंडेय तथा अभिषेक शर्मा को एक-एक विकेट मिला।

सूर्यकुमार यादव ने शतक ठोका, राशिद खान की तूफानी पारी, मुंबई ने गुजरात को हराया