हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की, धूमधाम से निकली श्री रामडोल शोभायात्रा

Shri Krishna janmashtmi: प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कस्बे में जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर श्री रामडोल शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा में सम्मिलित झांकियों को देखने के लिए आस पास के ग्रामीण बड़ी संख्या में एकत्रित हुए। पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम किए गए।

जब अहंकार में चूर शनिदेव का हनुमान जी ने तोड़ा घमंड, पूंछ में बांधकर घुमाया

जनपद अमरोहा के हसनपुर तहसील क्षेत्र के गांव ढवारसी में पिछले करीब 30 वर्षों से जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर श्री रामडोल शोभायात्रा का आयोजन किया जाता है। गुरुवार को भगवान श्रीकृष्ण की आरती के साथ शोभायात्रा का शुभारंभ विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी द्वारा किया गया।

Asia Cup: बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को हराया, मिराज तथा शंटो ने बनाए शतक

शोभायात्रा पुराना बाज़ार स्थित शिव मंदिर से प्रारंभ होकर बालाजी मंदिर, प्रथमा बैंक, मुख्य बस स्टैंड, सरस्वती शिशु मंदिर, पुलिस चौकी, आदमपुर चौराहा, नई बस्ती तथा जामा मस्जिद होते हुए वापस शिव मंदिर पहुंचकर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा में सबसे आगे गणेश जी की झांकी तथा उसके पीछे हनुमानजी, नृत्य करते राधा कृष्ण, नृत्य करते शंकर पार्वती, हनुमान जी का अखाड़ा, श्रीराम दरबार, खाटूश्याम जी तथा भारत माता आदि की झांकी सम्मिलित रही।

Bollywood: मि. इंडिया के लिए अनिल कपूर नहीं ये सुपरस्टार था पहली पसंद

शोभायात्रा के स्वागत के लिए ग्रामीणों द्वारा फूल बरसाए गए तथा जगह-जगह जलपान की व्यवस्था भी की गई। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस बल तैनात रहा। इस अवसर पर पूर्व प्रधान पति राजीव गोयल, राजेश सिंघल, सतीश अग्रवाल, अमन गोयल, आदित्य त्यागी, मॉन्टी त्यागी, अतुल गोयल, शिवओम गुप्ता, अंकित सागर, राजेश कुमार, अभिनव शर्मा आदि मौजूद रहे।