IPL 2023 37th MATCH RR vs CSK: आईपीएल 2023 का 37वां मैच राजस्थान रॉयल्स तथा चेन्नई सुपर किंग्स के बीच स्वामी मानसिंह स्टेडियम जयपुर में खेला गया| राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया| टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए| यशस्वी जायसवाल ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली| जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 171 रन ही बना सकी| यशस्वी जायसवाल को मैन ऑफ द मैच चुना गया|
इस तरह राजस्थान ने चेन्नई को 32 रन के अंतर से मैच हराकर 8 मैचों में 5वीं जीत दर्ज की और अंकतालिका में शीर्ष पर पहुँच गई| जबकि चेन्नई की टीम 8 मैचों में 5 जीत के साथ पहले स्थान से तीसरे स्थान पर आ गई है|
ध्रुव जुरेल ने 34 रन ठोक डाले
राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल की अर्धशतकीय पारी के दम पर शानदार शुरुआत की| यशस्वी जायसवाल ने 43 गेंद में 77 रन की पारी खेली, उन्होंने 8 चौके और 4 छक्के लगाए| जॉस बटलर ने 21 गेंद में 27 रन बनाए| ध्रुव जुरेल ने 15 गेंद में 34 रन ठोक डाले, इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 2 छक्के निकले| देवदत्त पेडिकल ने 5 चौकों के साथ 13 गेंद में 27 रन की पारी खेली|
चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज तुषार देशपांडे ने दो विकेट हासिल किए जबकि महीश तीक्षणा तथा रविंद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिला|
शिवम दुबे ने अर्धशतकीय पारी खेली
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड ने 29 गेंद में 47 रन बनाकर तेज शुरुआत दिलाई| उन्होंने 5 चौके और एक छक्का लगाया| शिवम दुबे ने 33 गेंद में 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, जिसमें उन्होंने 2 चौके और 4 छक्के लगाए| मोईन अली तथा रविंद्र जडेजा ने 23-23 रन का योगदान दिया| मोईन अली ने दो चौके और दो छक्के लगाए जबकि रविंद्र जडेजा ने अपनी पारी में 3 चौके लगाए|
राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज एडम जंपा ने 3 विकेट हासिल किए| रविचंद्रन अश्विन को दो तथा कुलदीप यादव को एक विकेट मिला| यशस्वी जयसवाल को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया|
कोहली और जेसन रॉय ने लगाए अर्धशतक, कोलकाता ने बेंगलुरु को 21 रन से हराया