भारत ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया, विराट कोहली का 48वां शतक

World Cup 2023 Bharat vs Ban: वर्ल्ड कप 2023 का 17वां मैच भारत तथा बांग्लादेश के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे में खेला गया| बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया| टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 256 रन बनाए| सलामी बल्लेबाज तंजीद हसन तथा लिट्टन दस ने अर्धशतक बनाए| जवाब में बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 41.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया| विराट कोहली ने अपने करियर का 48वां शतक लगाया| उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया|

लिट्टन दास ने 66 रन की पारी खेली

पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम के सलामी बल्लेबाज तंजीद हसन ने 43 गेंद में 51 रन बनाए, उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाए| लिट्टन दास ने 66 रन की पारी खेली, उन्होंने 7 चौके लगाए| नजमुल हसन शंटो कुछ खास नहीं कर सके| तौहीद ने 16 रन बनाए| मुस्फिकुर रहीम ने 38 तथा महमदुल्लाह ने 46 रन का योगदान दिया| महमदुल्लाह ने तीन चौके और तीन छक्के लगाए|

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह तथा मोहम्मद सिराज ने दो-दो विकेट झटके| इसके अलावा रविंद्र जडेजा ने भी 2 विकेट अपने नाम किए| शार्दुल ठाकुर तथा कुलदीप यादव को भी एक-एक विकेट मिला|

विराट कोहली ने 48वां शतक बनाया

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा तथा शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी की| रोहित शर्मा ने 7 चौके और दो छक्के के साथ 48 रन बनाए| जबकि शुभमन गिल ने 53 रन की पारी खेली, उन्होंने पांच चौके और दो छक्के लगाए| विराट कोहली ने अपने करियर का 48वां शतक बनाया| साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 26000 रन भी पूरे किए| विराट कोहली ने 97 गेंद में 103 रन की नाबाद पारी खेली उन्होंने 6 चौके और चार छक्के लगाए| केएल राहुल 34 रन बनाकर नाबाद रहे| श्रेयस अय्यर ने भी 19 रन का योगदान दिया|

बांग्लादेश के लिए मेहंदी हसन मिराज ने दो तथा हसन महमूद ने एक विकेट लेने में सफलता हासिल की| बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज भारतीय बल्लेबाजों को रोकने में कामयाब नहीं हो पाया|