पाकिस्तान ने नेपाल को हराया, बाबर आजम और इफ्तिखार अहमद ने लगाए शतक

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त को पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेले गए मुकाबला से हुआ। पाकिस्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 342 रन बनाए। जवाब में नेपाल की टीम 104 रन पर ही देर हो गई। पाकिस्तान ने 238 रन के विशाल अंतर से नेपाल को हराकर एशिया कप 2023 में विजई आगाज किया। बाबर आजम और इफ्तिखार अहमद ने शानदार शतकीय पारी खेली। बाबर आजम को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।

गदर 2 का कलेक्शन 450 करोड़ के पार, बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार

बाबर आजम और इफ्तिखार अहमद ने 214 रन जोड़े

पाकिस्तान की टीम की शुरुआत निराशाजनक रही। दोनों सलामी बल्लेबाज 25 रन के कुल योग पर पेवेलियन लौट गए। इसके बाद बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के बीच तीसरे विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी हुई। मोहम्मद रिजवान ने 44 रन की पारी खेली। बाबर आजम ने इफ्तिखार अहमद के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 214 रन की साझेदारी कर टीम को 300 रन के पार पहुंचाया। बाबर आजम ने 131 गेंद का सामना करते हुए 151 रन बनाए, जिसमें उनके द्वारा लगाए गए 14 चौके और चार छक्के शामिल हैं। इफ्तिखार अहमद ने भी 71 गेंद में शानदार 109 रन बनाए, उन्होंने 11 चौके और चार छक्के लगाए।

नेपाल के गेंदबाज सोमपाल कमी ने दो विकेट अपने नाम किए। करन केसी तथा संदीप लामिछाने को एक-एक विकेट मिला।

पारी के आधे ओवर भी नहीं खेल पाई नेपाल की टीम

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी नेपाल की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। आरिफ शेख तथा सोमपाल कमी के बीच 59 रन की साझेदारी हुई। जिससे टीम 100 रन तक पहुंचने में कामयाब हो गई। टीम के आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके। आरिफ शेख ने 26, सोमपाल कमी ने 28 तथा गुलशन झा ने 13 रन बनाए।

पाकिस्तान के लिए शादाब खान ने सर्वाधिक चार विकेट झटके। शाहीन अफरीदी तथा हारिस रऊफ ने दो-दो विकेट लिए। जबकि, नसीम शाह तथा मोहम्मद नवाज को एक-एक विकेट मिला।