जैसे शबरी को विश्वास था राम आएंगे विदुर को विश्वास था कृष्ण आएंगे नरेंद्र मोदी

KALKIDHAAM SAMBHAL: उत्तर प्रदेश के जनपद संभल में कल्किधाम के शिलान्यास पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ इस तरह अपना संबोधन शुरू किया :- जय मां कैला देवी, जय मां कैला देवी, भारत माता की जय सभी संतो से प्रार्थना है अपना स्थान लीजिए आज यूपी की धरती से प्रभु राम और प्रभु कृष्ण की भूमि से भक्ति भाव और अध्यात्म की एक और धारा प्रवाहित होने को लालायित है। आज पूज्य संतों की साधनाऔर जनमानस की भावना से एक और पवित्र धाम की नींव रखी जा रही है। आप सभी संतो और आचार्य की उपस्थिति में मुझे आज कल्किधाम के शिलान्यास का सौभाग्य मिला है। मुझे विश्वास है कि कल्कि धाम भारतीय आस्था के एक और विराट केंद्र के रूप में उभरकर सामने आएगा। मैं सभी देशवासियों को और विश्व के सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं देता हूं।

छत्रपति शिवाजी महाराज के चरणों में श्रद्धापूर्वक नमन

  • अभी आचार्य जी कह रहे थे कि 18 साल की प्रतीक्षा के बाद आज यह अवसर आया है।
  • वैसे भी आचार्य जी कई ऐसे अच्छे काम है जो कुछ लोग मेरे लिए ही छोड़ करके चले गए हैं
  • और आगे भी जितने अच्छे काम रह गए हैं
  • उसके लिए संतों का और जनता जनार्दन का आशीर्वाद बना रहे उसे भी पूरे करेंगे।
  • साथियों आज छत्रपति शिवाजी महाराज की जन्म जयंती भी है।
  • यह दिन इसलिए और पवित्र हो जाता है और ज्यादा प्रेरणादायक हो जाता है।
  • आज हम देश में जो संस्कृति पुनर्रोद्धा देख रहे हैं।
  • आज अपनी पहचान पर विश्वास दिख रहा है वह प्रेरणा हमें छत्रपति शिवाजी महाराज से ही मिलती है।
  • मैं इस अवसर पर छत्रपति शिवाजी महाराज के चरणों में श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं, उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
  • साथियों पिछले दिनों जब प्रमोद कृष्णम जी मुझे निमंत्रण देने के लिए आए थे जो बातें उन्होंने बताई उसके आधार पर मैं कह रहा हूं।

शिलान्यास के बाद बोले आचार्य प्रमोद कृष्णम

जैसे शबरी को विश्वास था कि राम आयेंगे, जैसे विदुर को विश्वास था कि कृष्ण आयेंगे, जैसे हमें विश्वास है कि कल्कि आयेंगे। वैसे ही मुझे भी विश्वास था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आयेंगे। अवधपुरी से कल्किधाम, जय श्री राम,जय श्री राम !!