AMROHA NEWS: जनपद अमरोहा के जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने बताया कि दिनांक 19 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनपद सम्भल के असमोली विकास खण्ड के गांव ऐचोड़ा कम्बोह में अवस्थित श्री कल्किधाम पीठ में भूमि पूजन / शिलान्यास कार्यक्रम जनपद अमरोहा की सीमा के समीप होने के दृष्टिगत ट्रेफिक का आवागमन एवं अत्यन्त व्यस्तता के कारण छात्र की सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद अमरोहा में संचालित समस्त राजकीय माध्यमिक विद्यालयों एवं सी०बी०एस०सी० / बोर्ड / मदरसा बोर्ड / कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय / संस्कृत बोर्ड के अधीन संचालित माध्यमिक विद्यालयों/राजकीय / सहायता प्राप्त/असहायता प्राप्त/मान्यता प्राप्त / परिषदीय प्राथमिक / उच्च प्राथमिक (कक्षा नर्सरी से कक्षा 12 तक) विद्यालयों में दिनांक 19.02.2024 दिन सोमवार को शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा।
साथ ही उपरोक्त विद्यालयों में जहाँ तक सम्भव हो, विद्यालयों द्वारा कक्षाओं का संचालन ऑनलाईन माध्यम से कराया जा सकता है। जिन विद्यालयों में सी०बी०एस०ई० / मदरसा परीक्षा / संस्कृत / गृह परीक्षाएं संचालित है, यथावत संचालित रहेगी।
कल्कि धाम शिलान्यास कार्यक्रम के अवसर पर अवकाश घोषित
- जनपद अमरोहा के जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने बताया कि दिनांक 19 फरवरी 2024 को
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनपद सम्भल के असमोली विकास खण्ड के गांव ऐचोड़ा कम्बोह में अवस्थित
- श्री कल्किधाम पीठ में भूमि पूजन / शिलान्यास कार्यक्रम जनपद अमरोहा की सीमा के समीप होने के दृष्टिगत
- ट्रेफिक का आवागमन एवं अत्यन्त व्यस्तता के कारण छात्र की सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद अमरोहा में संचालित
- समस्त राजकीय माध्यमिक विद्यालयों एवं सी०बी०एस०सी० / बोर्ड / मदरसा बोर्ड / कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय
- संस्कृत बोर्ड के अधीन संचालित माध्यमिक विद्यालयों/राजकीय / सहायता प्राप्त/असहायता प्राप्त/मान्यता प्राप्त
- परिषदीय प्राथमिक / उच्च प्राथमिक (कक्षा नर्सरी से कक्षा 12 तक) विद्यालयों में
- दिनांक 19.02.2024 दिन सोमवार को शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा।
- साथ ही उपरोक्त विद्यालयों में जहाँ तक सम्भव हो, विद्यालयों द्वारा कक्षाओं का संचालन ऑनलाईन माध्यम से कराया जा सकता है।
- जिन विद्यालयों में सी०बी०एस०ई० / मदरसा परीक्षा / संस्कृत / गृह परीक्षाएं संचालित है, यथावत संचालित रहेगी।