Aprenticeship Mela: प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जनपद अमरोहा ने जानकारी देते हुए कहा कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, कैलसा रोड, ग्राम कैशोपुर, जनपद अमरोहा में दिनांक 30 सितम्बर 2023 को प्रातः 10.00 बजे अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया जा रहा है| जिसमें जनपद एवं बाहय जनपद के प्रतिष्ठित अधिष्ठान एवं कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग कर विभिन्न व्यवसायों के आईटीआई उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थियों का अप्रेंटिस हेतु चयन किया जायेगा।
अतः दिनांक 30 सितम्बर 2023 दिन शनिवार को प्रातः 10.00 बजे से अप्रेंटिसशिप मेले में उक्तानुसार सभी व्यवसायों के आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, कैलसा रोड, ग्राम केशोपुर जनपद अमरोहा में उपस्थित होकर स्वर्णिम अवसर का लाभ प्राप्त करें।