तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 66 रन से हराकर क्लीन स्वीप से रोका

One Day Series Ind vs Aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम राजकोट में खेला गया| ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 352 रन बनाए| जवाब में भारतीय टीम 49.4 में 286 रन बनाकर ऑल आउट हो गई| ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 66 रन से हराकर क्लीन स्वीप करने से रोक दिया| ग्लेन मैक्सवेल ने 4 विकेट झटके| उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया| शुभमन गिल को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब मिला|

मिचेल मार्श ने 96 रन की पारी खेली

पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और मिचेल मार्च में पहले विकेट के लिए 78 रन जोड़कर टीम को तेज शुरुआत दिलाई डेविड वॉर्नर ने 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 34 गेंदों में 56 रन की शानदार पारी खेली| इसके बाद मिचेल मार्श ने स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 137 रन की साझेदारी की| स्टीव स्मिथ ने 61 गेंद में 74 रन बनाये| जिसमें उन्होंने 8 चौके और एक छक्का लगाया|

मिचेल मार्श ने 84 गेंदों में 96 रन की पारी खेली और वह शतक से चूक गए| उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके और 3 छक्के लगाए| लाबुशेन ने 58 गेंद में 72 रन बनाए, उन्होंने 9 चौके लगाए|

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट झटके, जबकि कुलदीप यादव को दो विकेट मिले| इसके अलावा मोहम्मद सिराज तथा प्रसिद्ध कृष्णा को एक-एक विकेट मिला|

रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 81 रन बनाए

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही| सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा तथा वाशिंगटन सुंदर ने पहले विकेट के लिए 74 रन जोड़े| वाशिंगटन सुंदर 18 रन बनाकर आउट हो गए| रोहित शर्मा ने विराट कोहली के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी कर टीम की स्थिति मजबूत कर दी| लेकिन, इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और पूरी टीम 286 रन बनाकर आउट हो गई| रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 81 रन बनाए, उन्होंने 5 चौके और 6 छक्के लगाए| विराट कोहली ने 56 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 5 चौके और एक छक्का लगाया| श्रेयस अय्यर ने एक चौके और दो छक्कों के साथ 48 रन बनाये| केएल राहुल ने 26 तथा रविंद्र जडेजा ने 35 रन का योगदान दिया|

ऑस्ट्रेलियाई टीम के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने 4 विकेट झटके| जोश हेजलवुड को दो विकेट मिले| इसके अलावा मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, कैमरून ग्रीन तथा तनवीर संघा को एक-एक विकेट लेने में सफलता मिली|