IPL: शार्दुल ठाकुर की पारी, बेंगलुरु पर पड़ी भारी, कोलकाता की 81 रन से जीत

IPL 2023 9TH MATCH KKR VS RCB: आई पी एल 2023 का नौवां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स तथा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच ईडन गार्डन कोलकाता में खेला गया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता की टीम ने शार्दुल ठाकुर की पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए। जवाब में बेंगलुरु की टीम 17.4 ओवर में 123 रन बनाकर ढेर हो गई। शार्दुल ठाकुर को उनकी अर्धशतकीय पारी तथा 1 विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

शार्दुल ठाकुर का तूफानी अर्धशतक

पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के लिए सलामी बल्लेबाज रहमान उल्लाह गुरबेज ने 44 गेंद में 57 रन बनाए। जिसमें उनके छह चौके और 3 छक्के शामिल रहे। जबकि रिंकू सिंह ने 33 गेंद में 46 रन का योगदान दिया। उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के लगाए। आन्द्रे रसेल तथा मनदीप सिंह बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद शार्दुल ठाकुर ने आते ही गेंदबाजों की धुनाई शुरू कर दी। उन्होंने 29 गेंद में 68 रन की तेज पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 3 छक्के निकले।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाज कर्ण शर्मा तथा डेविड विली को दो-दो विकेट मिले। मोहम्मद सिराज, ब्रेक बेल तथा हर्षल पटेल को एक-एक विकेट लेने में सफलता मिली। 

123 रन पर ढेर हो गई बेंगलुरु की टीम

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम की शुरुआत अच्छी रही। उसके सलामी बल्लेबाज विराट कोहली तथा फाफ डू प्लेसिस ने 4.5 ओवर में 44 रन जोड़े। जिसमें विराट कोहली ने 21 तथा फाफ डु प्लेसिस ने 23 रन का योगदान दिया। मिचेल ब्रेकवेल ने 19 रन बनाए। लेकिन इसके बाद टीम का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका और लगातार विकेट गिरते रहे। अंत में डेविड विली ने 20 तथा अक्षदीप सिंह ने 17 रन बनाकर थोड़ा संघर्ष किया। लेकिन टीम की हार को नहीं टाल सके और पूरी टीम 123 रन बनाकर आल आउट हो गई।

कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने चार, सुयश शर्मा ने तीन तथा सुनील नरेन ने दो-दो विकेट हासिल किए। शार्दुल ठाकुर ने भी 1 विकेट अपने नाम किया। शार्दुल ठाकुर को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।

शिखर धवन ने खेली 86 रन की नाबाद पारी, पंजाब ने राजस्थान को 5 रन से हराया