IPL 2023 CSK vs KKR 61st MATCH: आईपीएल 2023 का 61वां मैच कोलकाता नाइटराइडर्स तथा चेन्नई सुपर किंग्स के बीच एम ए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में खेला गया। चेन्नई ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए। जवाब में कोलकाता की टीम ने 18.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। कप्तान नितीश राणा तथा रिंकू सिंह ने अर्धशतकीय पारी खेली। कोलकाता ने चेन्नई को 6 विकेट से रौंद दिया, लेकिन उसके प्लेऑफ में पहुंचने की राह अभी भी काफी कठिन है। रिंकू सिंह को मैन ऑफ द मैच के खिताब से सम्मानित किया गया।
कोलकाता की टीम ने 13 मैचों में छह मैच जीते हैं, जबकि 7 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। वह 12 अंक लेकर अंक तालिका में आठवें स्थान पर हैं। चेन्नई सुपर किंग्स 13 मैच खेलकर सात जीत तथा पांच हार के साथ 15 अंक लेकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है।
चेन्नई के लिए शिवम दुबे ने बनाए सर्वाधिक रन
पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज डेवन कोनवे ने 28 गेंद में 30 रन बनाए, जबकि ऋतुराज गायकवाड ने 13 गेंदों में 17 रन की पारी खेली। अजिंक्य रहाणे ने 1 चौके और 1 छक्के के साथ 11 गेंद में 16 रन का योगदान दिया। रविंद्र जडेजा ने 24 गेंद में 20 रन बनाए, जिसमें उन्होंने एक छक्का लगाया। शिवम दुबे 34 गेंद में 48 रन बनाकर नाबाद रहे, उन्होंने एक चौका और 3 छक्के लगाए।
कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती तथा सुनील नरेन को दो-दो विकेट मिले। वैभव अरोड़ा तथा शार्दुल ठाकुर को 1-1 विकेट लेने में सफलता मिली।
नितीश राणा तथा रिंकू सिंह के अर्धशतक
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। सलामी बल्लेबाज रहमान उल्लाह गुरबेज 1, वेंकटेश अय्यर 9 तथा जेसन राय 12 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। नितीश राणा तथा रिंकू सिंह ने चौथे विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी पर टीम को जीत की पटरी पर डाला। कप्तान नितीश राणा ने छह चौके और एक छक्के के साथ 44 गेंद में 57 रन बनाए। रिंकू सिंह ने 43 गेंद में 54 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए।
चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज दीपक चाहर ने तीनों विकेट अपने नाम किए।
IPL 2023: राजस्थान की टीम 59 रन पर ढेर, बैंगलोर ने 112 रन से हराया