IPL: डेवन कोनवे ने बनाया अर्धशतक, चेन्नई ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया

IPL 2023 29th MATCH CSK vs SRH: आईपीएल 2023 का 29वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स तथा सनराइजर्स हैदराबाद के बीच एम ए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में खेला गया। चेन्नई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।  सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए। जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने सलामी बल्लेबाज डेवन कोनवे की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर 18.4 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। रविंद्र जडेजा ने 3 विकेट झटके। जिसके लिए उन्हें को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

चेन्नई ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराकर 6 मैचों में चौथी जीत दर्ज की और 8 अंकों के साथ अंकतालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई। जबकि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 6 मैचों में दो मैच जीतकर 4 अंकों के साथ नौवें स्थान पर है।

हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा ने सर्वाधिक 34 रन बनाए

पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के सलामी बल्लेबाज हैरी ब्रुक ने 13 गेंद में 18 रन बनाए। जिसमें उन्होंने 3 चौके लगाए। दूसरे सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 26 गेंद में 34 रन की पारी खेली। जिसमें उनके द्वारा लगाए गए तीन चौके और एक छक्का शामिल रहा। राहुल त्रिपाठी ने 21 एडन मार्क्रम ने 12 तथा क्लासन ने 17 रन का योगदान दिया। मार्को जेनसन 17 तथा वाशिंगटन सुंदर 9 रन बनाकर नाबाद रहे।

चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज रविंद्र जडेजा ने 3 विकेट हासिल किए। आकाश सिंह, माहीस तीक्षणा तथा मथीशा पथिराना को एक-एक विकेट मिला।

डेवन कोनवे ने खेली अर्धशतकीय पारी 

जबाव में बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड ने 30 गेंद में 35 रन बनाए।  जिसमें उन्होंने 2 चौके लगाए। वह दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हुए। दूसरे सलामी बल्लेबाज डेवन कोनवे ने 57 गेंद में 77 रन की शानदार पारी खेली। जिसमें उन्होंने 12 चौके और एक छक्का लगाया और वह अंत तक आउट नहीं हुए। अजिंक्य रहाणे तथा अंबाती रायडू ने 9-9 रन बनाए। मोईन अली 6 रन बनाकर नाबाद रहे।

सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज मयंक मारकंडे को दो विकेट मिले। रविंद्र जडेजा को मैन ऑफ द मैच के खिताब से सम्मानित किया गया।

 

आखिर दिल्ली को मिली जीत, कोलकाता को 4 विकेट से हराया, वॉर्नर का अर्धशतक