IPL 2023: डेवन कोनवे की पारी से चेन्नई ने बेंगलुरु को 8 रन से दी शिकस्त

IPL 2023 24th MATCH CSK vs RCB: आईपीएल 2023 का 24वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स तथा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में खेला गया| रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया| चेन्नई सुपर किंग्स ने डेवन कोनवे की पारी की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 226 रन बनाए| जबाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 218 रन ही बना सकी| इस रोमांचक मुकाबले में चेन्नई ने बेंगलुरु को 8 रन से मात दे दी|

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पांच मैचों में तीन मैच जीतकर अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है| बेंगलुरु की टीम ने अब तक पांच मैचों में दो मैच जीते हैं और वह सातवें स्थान पर है| 

शिवम दुबे ने खेली अर्धशतकीय पारी

पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए| दूसरे सलामी बल्लेबाज और इस आईपीएल में शानदार फॉर्म में चल रहे डेवन कोनवे ने 45 गेंद में 83 रन की पारी खेली| जिसमें उन्होंने 6 चौके और 6 छक्के लगाए| अजिंक्य रहाणे ने 20 गेंद में 37 रन बनाए| उन्होंने तीन चौके और दो छक्के लगाए| शिवम दुबे ने दो चौके और पांच छक्कों के साथ 27 गेंद में 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली| अंबाती रायडू ने 14 मोईन अली ने 19 तथा रविंद्र जडेजा ने 10 रन का योगदान दिया|

बेंगलुरु के गेंदबाज मोहम्मद सिराज, पर्नेल, विजयकुमार वयस्क, ग्लेन मैक्सवेल, हसरंगा तथा हर्षल पटेल को एक एक विकेट मिला|

ग्लेन मैक्सवेल ने लगाए गगनचुंबी छक्के

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 6 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए| कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने 33 गेंद में 62 रन बनाए| जिसमें उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के लगाए| ग्लेन मैक्सवेल ने 36 गेंद में 76 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली| जिसमें उनके द्वारा लगाए गए तीन चौके और आठ छक्के शामिल रहे| दिनेश कार्तिक इस आईपीएल में पहली बार फॉर्म में नजर आए| उन्होंने 14 गेंद में 28 रन की पारी खेली| सुयश शर्मा ने 19 तथा शाहबाज अहमद ने 12 रन का योगदान दिया|

चेन्नई के गेंदबाज तुषार देशपांडे ने तीन तथा माथीशा पथिराना ने दो विकेट झटके| आकाश सिंह, महीश तीक्षणा तथा मोईन अली को एक एक विकेट मिला| डेवन कोनवे को मैन ऑफ़ द मैच के खिताब से नवाजा गया|

IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हराया