IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हराया

IPL 2023 23rd MATCH RR vs GT: आईपीएल 2023 का 23वां मैच राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला गया| राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया| गुजरात ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए| जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन तथा सिमरोन हेटमायर के अर्धशतकों के दम पर 7 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाकर 3 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की| सिमरोन हेटमायर को मैन ऑफ द मैच चुना गया|

राजस्थान की पांच मैचों में यह चौथी जीत थी, जिसके बाद वह अंकतालिका में शीर्ष स्थान पर पहुँच गया है| गुजरात टाइटंस पांच मैचों में तीन जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है|

शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या और डेविड मिलर की उपयोगी पारी

गुजरात टाइटंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या तथा डेविड मिलर की उपयोगी पारियों की मदद से सम्मानजनक स्कोर बनाने में सफल रही| शुभमन गिल ने 34 गेंद में 45 रन बनाए| उन्होंने 4 चौके और एक छक्का लगाया| साईं सुदर्शन ने 19 गेंद में 20 रन का योगदान दिया| कप्तान हार्दिक पांड्या ने 19 गेंद में 28 रन की पारी खेली| उन्होंने तीन चौके और एक छक्का लगाया| डेविड मिलर ने तीन चौके और दो छक्कों के साथ 30 गेंद में 46 रन बनाए| इसके अलावा अभिनव मनोहर ने 3 छक्कों की मदद से 13 गेंद में 27 रन की तेज पारी खेली|

राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज संदीप शर्मा ने दो विकेट झटके जबकि ट्रेंट बोल्ट, एडम जाम्पा तथा यजुवेंद्र चहल को एक एक विकेट मिला|

संजू सैमसन और सिमरोन हेटमायर के अर्धशतक

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 4 रन पर दोनों सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और जॉस बटलर के विकेट खो दिए| इसके बाद देवदत्त पेडिकल तथा संजू सैमसन ने तेजी से रन बनाते हुए पारी को आगे बढ़ाया| देवदत्त पेडिकल ने 25 गेंद में 26 रन बनाए| उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाए| संजू सैमसन ने 32 गेंदों में 60 रन की अर्धशतकीय पारी खेली| जिसमें उनके द्वारा लगाए गए तीन चौके और छह छक्के शामिल रहे| सिमरोन हेटमायर ने 2 चौके और 5 छक्कों के साथ 26 गेंद में 56 रन की शानदार पारी खेली और वह अंत तक आउट नहीं हुए| इसके अलावा ध्रुव ज्यूरेल ने 18 तथा रविचंद्रन अश्विन ने 10 रन बनाए| ध्रुव ज्यूरेल ने 2 चौके और एक छक्का लगाया, जबकि रविचंद्रन अश्विन ने एक चौका और एक छक्का लगाया|

गुजरात टाइटंस के गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 3 विकेट अपने नाम किए जबकि राशिद खान को दो विकेट मिले| हार्दिक पांड्या तथा नूर अहमद को एक-एक विकेट लेने में सफलता मिली| सिमरोन हेटमायर को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया|

IPL: वेंकटेश अय्यर का शतक हुआ बेकार, मुंबई इंडियंस 5 विकेट से जीती