IND VS NZ 2nd ODI: तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के दूसरे मैच में भारत ने न्यूज़ीलैंड को आठ विकेट से हराकर सीरीज़ में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। वनडे सीरीज़ का दूसरा मैच 21 जनवरी 2023 दिन शनिवार को शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम रायपुर में खेला गया।
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी न्यूज़ीलैंड की टीम 34.3 ओवर में 108 रन बनाकर ढेर हो गई। उसके टॉप ऑर्डर के पाँच बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। इसके बाद ग्लेन फिलिप्स ब्लैकवेल तथा सेंटनर ने जमकर बल्लेबाज़ी करने का प्रयास किया लेकिन वह भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे।
हार्दिक पांड्या ने 3 मेडन ओवर किए
ग्लेन फिलिप्स ने 36 ब्लैकवेल ने 22 तथा सेंटनर ने 27 रन बनाए। भारतीय तेज गेंदबाज़ मोहम्मद समी ने तीन विकेट हासिल किए जबकि हार्दिक पांड्या तथा वाशिंगटन सुंदर को दो-दो विकेट मिले। इसके अलावा मो सिराज, शार्दुल ठाकुर तथा कुलदीप यादव को गई एक-एक विकेट लेने में सफलता हासिल हुई। हार्दिक पांड्या ने शानदार गेंदबाज़ी की। उन्होंने छह ओवर किए और मात्र 16 रन दिए। इस दौरान उन्होंने तीन मेडन ओवर भी फेंके। इसके अलावा मोहम्मद सिराज ने एक मेडन ओवर के साथ छह ओवर में मात्र 10 रन दिए।
कप्तान रोहित शर्मा ने बनाया शानदार अर्धशतक
जवाब में बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 14 ओवर में 72 रन जोड़े। कप्तान रोहित शर्मा पहले विकेट के रूप में आउट होकर पवेलियन लौटे। उन्होंने 50 गेंद में 51 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से सात चौके और दो छक्के निकले। शुभमन गिल ने छह चौकों के साथ 53 गेंद में 40 रन की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा विराट कोहली ने नौ गेंदों में 11 रन बनाए जबकि इशान किशन आठ रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह भारत ने 20.1 ओवर में दो विकेट के नुक़सान पर 111 रन बनाकर आठ विकेट से मैच जीत लिया और तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली।
मोहम्मद समी को मैन ऑफ़ द मैच के ख़िताब से नवाज़ा गया। सीरीज़ का तीसरा और अंतिम मैच 24 जनवरी को खेला जाएगा।