Ind vs Aus 3rd odi: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच चेन्नई में खेला गया| इस मैच में भारत को 21 रन से हार का सामना करना पड़ा| आस्ट्रेलिया ने लगातार दो मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लिया| भारत लगातार सात वनडे सीरीज जीतने के बाद आठवीं सीरीज में उसे हार का सामना करना पड़ा है| ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया|
हार्दिक पांड्या ने दिए शुरूआती झटके
टीम 49 ओवर में 269 रन बनाकर ऑल आउट हो गई| सलामी बल्लेबाज हेड ने 4 चौके और दो छक्कों के साथ 31 गेंद में 33 रन बनाए| जबकि दूसरे सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श ने 8 चौके के साथ 45 रन की पारी खेली| दोनों ने पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़े| इसके अलावा एलेक्स केरी ने 38, लाबुशाने ने 28, स्टोइनिस ने 25, वोट ने 26 तथा वार्नर ने 23 रन की पारी खेली| भारतीय गेंदबाज हार्दिक पांड्या तथा कुलदीप यादव को तीन-तीन विकेट मिले, जबकि मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट लेने में सफलता हासिल की|
रोहित शर्मा ने दी तेज शुरुआत
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही| लेकिन पूरी टीम 49.1 ओवर में 248 रन ही बना सकी| सलामी बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा ने दो चौके और दो छक्कों के साथ 17 गेंद में 30 रन की तेज पारी खेली| उनके जोड़ीदार शुभमन गिल ने 4 चौके और 1 छक्के के साथ 37 रन बनाए|
विराट कोहली ने बनाया अर्धशतक
विराट कोहली ने 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली| जिसमें उन्होंने 2 चौके और एक छक्का लगाया| हार्दिक पांड्या ने तीन चौके और एक छक्के के साथ 40 रन बनाए| इसके अलावा केएल राहुल ने 50 गेंद में 32 रन की पारी खेली| केएल राहुल ने जमकर खेलने का प्रयास किया लेकिन, वह भी लंबी पारी नहीं खेल सके और टीम को 21 रन से हार का सामना करना पड़ा| ऑस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाज एडम जंपा ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके| इसके अलावा सीन अबॉट तथा मार्कस स्टोइनिस को एक-एक विकेट मिला|
IND VS AUS: टीम इंडिया को मिली शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से रौंदा