मेरे पीर के चहरे में सरकार नजर आए, मुकाबला-ए-कव्वाली का आयोजन

अमरोहा/ढवारसीः हसनपुर तहसील क्षेत्र के गांव आदमपुर में गुलाब शाह बाबा की मजार पर चार दिवसीय मुशायरा, मुकाबला-ए-कव्वाली व कवि सम्मेलन के तीसरे दिन सोमवार की रात कव्वाली मुकाबले का दर्शकों ने जमकर लुत्फ उठाया। सोमवार की रात बरेली की महिला कव्वाल आलिया इंडियन तथा दिल्ली के मशहूर कव्वाल नाजिम साबरी के बीच मुकाबला हुआ। कव्वाल नाजिम साबरी ने अपने कलाम में पढ़ा कि “मेरे दिल में तसव्वुर में आंखों में उतर आए, मेरे पीर के चहरे में सरकार नजर आए”।

इसके जबाब में आलिया इंडियन ने अपने अंदाज में कुछ यूं कव्वाली पेश की “हो करम मुझपे शाहे मदीना, एक मुद्दत से दामन है खाली। ख्वाजा बहुत गरीब हूं कुछ दे के टाल दो, सदका हसन हुसैन का झोली में डाल दो”। दोनों के बीच हुए मुकाबला-ए-कव्वाली का लोगों ने रात भर लुत्फ उठाया। ये मुकाबला रात भर चलता रहा।

इस अवसर पर डॉ मुंसरीफ अहमद, मियांजान रजवी सैफी, इशरत अली, डॉ रेहान अहमद, जरीफ, इशरत सैफी, रईस सैफी, नाजिर अली, डॉ इरफान सैफी, शब्बीर उर्फ हप्पू, आरिफ, रिजवान सलमानी, निजाम, नदीम अहमद, शहीद अहमद, बदरुद्दीन, नईम अहमद, महबूब अली, सुलेमान, मजीद अल्वी, नूर मोहम्मद, भूरे अल्वी, शहजाद सैफी, सलीम ताज आदि मौजूद रहे।