राजकीय पॉलिटेक्निक: पूल केंपस प्लेसमेंट, 16 ओर छात्रों को मिला रोजगार

POOL CAMPUS PLACEMENT: राजकीय पॉलिटेक्निक सुतावली, अमरोहा में 20 जून को बीएल एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड बरेली (B.L. Agro Industries Limited Bareilly) द्वारा पूल केंपस प्लेसमेंट (Pool Campus Placment) का आयोजन प्रधानाचार्य लखचंद के नेतृत्व में कराया गया। जिसमें राजकीय पॉलिटेक्निक सुतावली, अमरोहा, राजकीय पॉलिटेक्निक कटाई, जोया, अमरोहा एवं प्रदेश भर के केमिकल अभियंत्रण तथा केमिकल अभियंत्रण (पेट्रो) अंतिम वर्ष के कुल 95 छात्र सम्मिलित हुए।

हजारों छात्रों को रोजगार प्रदान कराया

प्रधानाचार्य लखमीचंद ने छात्रों को उत्तीर्ण होने से पूर्व ही रोजगार मुहैया कराने की मुहीम को अग्रसारित किया है। उनके नेतृत्व में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी देश की दो दर्जन से अधिक कंपनियों ने ऑफलाइन एवं ऑनलाइन माध्यम से संस्था के प्रदेश भर के हजारों छात्रों को रोजगार प्रदान कराया है। बीएल एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड बरेली (B.L. Agro Industries Limited Bareilly) एक बहुप्रतिष्ठ कंपनी है, जिसने सभी संस्थाओं के कुल 16 छात्रों का अंतिम रूप से चयन किया है।

संस्था का स्टाफ रहा मौजूद

पूल केंपस प्लेसमेंट (Pool Campus Placment) कार्यक्रम के सफल आयोजन में संस्था के रविंद्र कुमार, अभिनव जैन, अश्वनी कुमार (ट्रेनिंग प्लेसमेंट ऑफिसर), कमल कुमार, अमित कुमार, राहुल कुमार, डॉ जितेंद्र कुमार, मोहम्मद नासिर, प्रियंत कुमार, चेतन कुमार, कपिल कुमार, कमल कांत, सोनम शर्मा आदि ने सहयोग किया।

राजकीय पॉलिटेक्निक: पूल केंपस प्लेसमेंट, 48 छात्रों को मिला रोजगार