EDUCATION NEWS: जिलाधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से मेधावी विद्यार्थी के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला अधिकारी ने जनपद अमरोहा के हाई स्कूल के 10 तथा इंटर के 12 (कुल 22) मेधावी विद्यार्थियों को 21 हजार रुपए का चेक, टेबलेट, मैडल और प्रशस्ति पत्र देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। जिलाधिकारी ने मेधावी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग इसी प्रकार आगे मेहनत करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास जारी रहना चाहिए।
अमरोहा में अनेक प्रतिभाएं हैं, उन्हें पहचानने तथा सामने लाने की आवश्यकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत करते हुए मनोवांछित लक्ष्य प्राप्त करने की कामना की गई। कहा कि जिला प्रशासन सदैव आपके सहयोग के लिए तत्पर है। किसी भी प्रकार की समस्या पर तत्काल अवगत कराया जाए।
ईमानदारी के साथ कड़ी मेहनत करें
उन्होंने मेधावी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जो आपने ऊंचाइयां प्राप्त की है।
उसे आगे ले जाने के लिए ओर अधिक मेहनत करें। कहा कि असफलता से डरना नहीं है।
आप लोग ईमानदारी के साथ कड़ी मेहनत करें। सफलता अवश्य ही मिलेगी।
आपने जिस प्रकार कड़ी मेहनत के साथ इस परीक्षा को पास कर जनपद में अपने परिवार का नाम रोशन किया है। इसी प्रकार आगे लगातार मेहनत करते रहेंगे तो अवश्य ही आपको सफलता मिल जाएगी और आप देश को विभिन्न ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं।
अपने लक्ष्य का चुनाव करें
कहा कि आप लोग किसी भी क्षेत्र में जाना चाहते हैं
उस लक्ष्य का चुनाव करें और लक्ष्य को लेकर पूरी ईमानदारी के साथ कड़ी मेहनत करनी चाहिए।
अपने लक्ष्य से हटना नहीं है। एक न एक दिन अवश्य सफलता अवश्य मिलेगी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी भगवान शरण, जिला विद्यालय निरीक्षक विष्णु प्रताप सिंह
सहित अन्य संबंधित अधिकारी व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं व उनके अभिभावक उपस्थित रहे।
Ind vs Nz: वाशिंगटन सुंदर की तूफानी पारी के बाद भी भारत को मिली हार