BEST MILAGE CAR IN INDIA: भारत की सबसे अधिक माइलेज वाली कार

BEST MILAGE CAR IN INDIA: भारत में पिछले कुछ सालों में कारों की बिक्री में छल आया है। अब हर आदमी कार में घूमना चाहता है। क्योकि वह कार में चलते हुए गर्व महसूस करता है साथ ही कार में उसे सुरक्षित लगता है। यदि आप भी कार खरीदना चाहते हैं तो हम आपको काम खर्च वाली कार के बारे में जानकारी दे रहे हैं। भारत में मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए कुछ बेहतरीन कम रखरखाव वाले वाहनों में मारुति सुजुकी ऑल्टो 800, हुंडई सैंट्रो और टाटा टियागो को शामिल किया जाता है। इन वाहनों को माध्यम वर्ग परिवारों के लिए खरीदना और रख रखाव करना आसान है। इन सभी कारों का माइलेज शानदार है।

यदि आप माध्यम वर्ग परिवार से हैं और कार खरीदना चाहते हैं तो सबसे पहले आप पुरानी कारों पर विचार करें। पुरानी कारें नई कारों की तुलना में अधिक किफायती विकल्प हो सकती हैं। प्रमाणित पूर्व-स्वामित्व (1st Owner) वाली कारों की तलाश करें जो वारंटी के साथ आती हैं या ऐसे वाहन जो अभी भी अच्छी स्थिति में हैं और जो कम किलोमीटर चले हुए हैं।

Click here:- किआ (KIA) की सबसे सस्ती और शानदार कार, जानें इसके फीचर्स

ये है आरामदायक 7 सीटर कार

  • यदि आरामदायक 7 सीटर कार की बात करें तो सबसे पहला नाम टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (Toyota Innova Crysta) का आता है।
  • यह लग्जरी एमपीवी 2005 से भारतीय सड़कों पर दौड़ रही है।
  • अभी भी यह कार लोगों को काफी प्रभावित करती है।
  • जिसकी वजह से इसकी बिक्री भी खूब होती है।
  • इसके आलावा मारुती सुजुकी कंपनी की अर्टिगा भी आरामदायक 7 सीटर कार है।
  • 2012 में लॉन्च के बाद से ही अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga) ने एमपीवी सेगमेंट पर कब्जा कर लिया है।

महिंद्रा की एक्सयूवी 700 सुरक्षित कार

  • भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड साइज एसयूवी नेक्सॉन देश की सबसे सुरक्षित कार भी मानी गई है।
  • नेक्साॅन को क्रैश टेस्‍ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।
  • यदि आप भी एक सेफ कार की तलाश में हैं तो ये आपके परिवार के लिए यह कार परफेक्ट चॉइस है।
  • इसके आलावा महिंद्रा कंपनी की एक्सयूवी 700 भी सुरक्षित कार है।
  • क्रश टेस्ट में यह भी मजबूत कार साबित हुई है।

सबसे सस्ती 7 सीटर कार मारुति सुजुकी ईको

  • देश में सबसे सस्ती 7 सीटर कार मारुति सुजुकी ईको के साथ ही रेनो ट्राइबर भी सबसे सस्ती कार मानी जाती है।
  • इसके आलावा महिंद्रा बोलेरो और मारुति सुजुकी अर्टिगा सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सीटर कार में शामिल हैं।
  • इन कारों की कीमत 8 लाख रुपए से 10 लाख रुपये तक में खरीद सकते हैं।

भारत की सबसे लोकप्रिय कार

  • मारुति सुजुकी ऑल्टो: ऑल्टो भारत की सबसे लोकप्रिय कार है। यह एक शानदार माइलेज देने वाली कार है। इसके अलावा यह सुविधाओं से लैस है।
  • डैटसन रेडी-गो: रेडी-गो भी एक लोकप्रिय कार है जो अच्छी माइलेज देती है।
  • रेनॉ क्विड: क्विड एक स्टाइलिश और आरामदायक कार है जो अच्छी माइलेज देती है। यह कार अपनी ख़ूबसूरती के ली जानी जाती है।

देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार

  • मारुति सुजुकी वैगन आर देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से है।
  • यह कार अपने शानदार माइलेज देने की लिए फेमस है।
  • यह माइलेज के मामले में मारुति सुजुकी एस-प्रेसो से भी थोड़ा अधिक (25.19 किमी/लीटर) का माइलेज देती है।
  • यह भी देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कारों में से एक है।
  • हालांकि मारुती सुजुकी की आल्टो, एसप्रेसो, सेलेरिओ तथा स्विफ्ट की बिक्री सबसे अधिक होती है।