डेविड मलान के शतक और रीस टॉपले के चौके के आगे बांग्लादेश ने घुटने टेके

World Cup 2023 Eng vs Ban: वर्ल्ड कप 2023 का सातवां मैच इंग्लैंड तथा बांग्लादेश के बीच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम धर्मशाला में खेला गया| बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया पहले बल्लेबाजी करते हुए| इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 364 रन बनाए| जवाब में बांग्लादेश की टीम 48.2 ओवर में 227 रन ही बना सकी| इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 137 रन के बड़े अंतर से हराया| डेविड मलान को उनके शानदार शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया|

डेविड मलान ने 140 रन की पारी खेली

पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम की सलामी बल्लेबाज जॉनी बैरिस्टो तथा डेविड मलान ने पहले विकेट के लिए 115 रन जोड़करटीम को शानदार शुरुआत दिलाई| जॉनी बैरिस्टो ने 59 गेंद में 52 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 8 चौके लगाए| डेविड मलान ने जो रूट के साथ दूसरे विकेट के लिए 151की साझेदारी करटीम को बड़े स्कोर की तरफ ले जाने में अहम भूमिका निभाई| डेविड मलान ने 107 गेंद में 140 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 16 चौके और 5 छक्के लगाए| जो रूट ने 8 चौके और एक छक्के के साथ 82 रन बनाए| जोस बटलर ने आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू की| उन्होंने 10 गेंद में 20 रन ठोक डाले| हैरी ब्रुक ने 20 रन का योगदान दिया|

बांग्लादेश के लिए मेहंदी हसन ने सर्वाधिक चार विकेट झटके| इसके अलावा शरीफ उल इस्लाम ने 3 विकेट अपने नाम किए| तस्कीन अहमद और शाकिब अल हसन को एक-एक विकेट मिला|

लिट्टन दास ने बनाए 76 रन

365 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही| टीम ने 49 रन पर चार विकेट गंवा दिए| इसके बाद लिट्टन दास तथा मुस्फिकुर रहीम के बीच पांचवें विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी हुई| लेकिन फिर लगातार विकेट गिरते रहे और पूरी टीम 48.2 ओवर में 227 रन बनाकर सिमट गई| लिट्टन दास ने 66 गेंद में 76 रन बनाए जिसमें उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए| मुशफिकुर रहीम ने 4 चौकों के साथ 51 रन की पारी खेली| तौहीद ने 39 रन का योगदान दिया|

इंग्लैंड के गेंदबाज रीस टॉपले ने चार तथा क्रिस बॉक्स नेदो विकेट चटकाए| इसके अलावा सैम कुर्रन, मार्क वुड, आदिल रशीद तथा लियाम लिविंगस्टोन को एक-एक विकेट मिला|