मौ रिजवान का शतक, पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से रौंदा, बनाया रिकॉर्ड

World Cup 2023 Pak vs Sri: वर्ल्ड कप 2023 का आठवां मैच पाकिस्तान तथा श्रीलंका के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद में खेला गया| श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया| टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 344 रन बनाए| पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान की शतकीय पारी की बदौलत 48.2 ओवर में 345 रन बनाकर मैच जीत लिया और वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा स्कोर हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया| मौ रिजवान को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया|

कुशल मेंडिस ने 122 रन बनाए

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम को पहला झटका 5 रन के कुल योग पर लगा, जब कुशल परेरा बिना खाता खोले पेवेलियन लौट गए| कुशल मेंडिस और पथुम निशांका के बीच दूसरे विकेट के लिए 102 रन की साझेदारी हुई| पथुम निशांका 51 रन बनाकर आउट हुए, उन्होंने 7 चौके और एक छक्का लगाया| इसके बाद कुशाल मेंडिस ने सदर समर विक्रमा के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 111 रन की साझेदारी कर टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया| कुशल मेंडिस ने 77 गेंद में 122 रन बनाए| जिसमें उन्होंने 14 चौके और छह छक्के लगाए| जबकि सदर समर विक्रमा ने 89 गेंद में 108 रन की पारी खेली, इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और दो छक्के निकले|

एक समय ऐसा लग रहा था कि श्रीलंका की टीम 400 रन का स्कोर खड़ा करने में कामयाब हो जाएगी| लेकिन, 30 ओवर में 229 रन बनाने के बावजूद टीम 50 ओवर में 344 ही बना सकी| अंतिम ओवरों में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर अंकुश लगाए रखा और उन्हें खुलकर नहीं खेलने दिया|

मोहम्मद रिजवान ने 131 रन ठोके

345 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 37 रन पर दो विकेट होकर संघर्ष कर रही थी| इमाम उल हक 12 तथा कप्तान बाबर आजम 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए| सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक तथा मौ रिजवान के बीच तीसरे विकेट के लिए 176 रन की साझेदारी हुई| अब्दुल्ला शफीक ने 113 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 10 चौके और तीन छक्के लगाए| मोहम्मद रिजवान 131 रन बनाकर नाबाद रहे, उनके बल्ले से 8 चौके और तीन छक्के निकले| साउद शकील ने 31 तथा इफ्तिखार अहमद ने 22 रन का योगदान दिया|

श्रीलंका के लिए दिलशाद मदुशंका ने दो विकेट अपने नाम किए, जबकि महीश तीक्ष्णा तथा मथीशा पथिराना को एक-एक विकेट मिला|