World Cup: रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 5 रन से हराया

World Cup 2023 Aus vs Nz: वर्ल्ड कप 2023 का 27वां मैच ऑस्ट्रेलिया तथा न्यूजीलैंड के बीच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम धर्मशाला में खेला गया| न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया| पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने निर्धारित 49.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 388 की रन बनाए| ट्रेविस हेड ने शानदार शतकीय पारी खेली| जबाब में न्यूजीलैंड की टीम निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 383 रन ही बना सकी| ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड को पांच रन से हराकर सुपर फोर में पहुंचने की उम्मीद को कायम रखा| ट्रेविस हेड को मैन ऑफ द मैच के खिताब से सम्मानित किया गया|

ट्रेविस हेड ने 109 रन की पारी खेली

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और ट्रेविस हेड ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 19.1 ओवर में 175 रन की शानदार साझेदारी की| डेविड वार्नर ने 65 गेंद में 81 रन बनाए, जिसमें उन्होंने पांच चौके और छह छक्के लगाए| ट्रेविस हेड ने 67 गेंद में 109 रन की पारी खेली, जिसमें उनके द्वारा लगाए गए 10 चौके और सात छक्के शामिल है| ग्लेन मैक्सवेल ने एक बार फिर तूफानी पारी खेलते हुए पांच चौके और दो चौकों के साथ 24 रन ठोक डाले| कप्तान पेट कमिंस ने 14 गेंद में 37 रन बनाए, उन्होंने दो चौके और चार छक्के लगाए| इसके अलावा जोश इंग्लिश ने 38 तथा मिशेल मार्श ने 36 रन का योगदान दिया|

न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट तथा ग्लेन फिलिप्स ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए| मिचेल सेंटनर ने दो तथा मैट हेनरी और जेम्स नीसम ने एक-एक विकेट लिया|

रचिन रविंद्र ने शानदार 116 की पारी खेली

389 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड के 72 रन के कुल योग पर दोनों सलामी बल्लेबाज पेवेलियन लौट गए| डेरिल मिचेल तथा रचिन रविंद्र के बीच तीसरे विकेट के लिए 96 की साझेदारी हुई| डेरिल मिचेल ने 51 गेंद में 54 रन बनाए, जिसमें उन्होंने छह चौके और एक छक्का लगाया| रचिन रविंद्र ने 89 गेंद में शानदार 116 की पारी खेली, जिसमें उनके द्वारा लगाए गए 9 चौके और पांच छक्के शामिल है| जेम्स नीसम ने 39 गेंद में 58रन बनाए, उन्होंने तीन चौके और तीन छक्के लगाए| डेवन कॉनवे ने 28 तथा विल यंग ने 32 रन का योगदान दिया|

ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जंपा ने तीन विकेट झटके| जोश हेजलवुड तथा कप्तान पेट कमिंस ने दो-दो विकेट लिए| ग्लेन मैक्सवेल ने भी एक विकेट लेने में सफलता हासिल की|