पाकिस्तान सेमीफइनल की दौड़ से बाहर, अफ्रीका ने एक विकेट से हराया

World Cup 2023 Pak vs SA: वर्ल्ड कप 2023 का 26वां मैच पाकिस्तान तथा दक्षिण अफ्रीका के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में खेला गया| पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया| लेकिन टीम 46.4 ओवर में 270 रन बनाकर आउट हो गई| जवाब में अफ्रीका की टीम ने एडन मार्करम की शानदार पारी की बदौलत 47.2 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया| तबरेज शम्सी को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से सम्मानित किया गया|

बाबर आजम ने शानदार अर्धशतक बनाया

पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम के सलामी बल्लेबाज अब्दुल शफीक 9 तथा इमाम उल हक 12 रन बनाकर पेवेलियन लौट गए| कप्तान बाबर आजम ने शानदार अर्धशतक बनाया, उन्होंने 50 रन बनाए, जिसमें चार चौके और एक छक्का लगाया| साउद शकील ने 52 गेंद में 52 रन की पारी खेली, उन्होंने 7 चौके लगाए| शादाब खान ने 36 गेंद में 43 रन की तेज पारी खेली, जिसमें उन्होंने तीन चौके और दो छक्के लगाए| इसके अलावा विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने 31 तथा मोहम्मद नवाज ने 24 रन का योगदान दिया|

दक्षिण अफ्रीका के लिए तबरेज शम्सी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए| मार्को जेनसन ने तीन तथा गेराल्ड कोटजी ने दो विकेट हासिल किए| इसके अलावा लूंगी नागिदी को भी एक विकेट लेने में सफलता मिली|

एडन मार्करम ने 91 रन बनाए

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम की शुरुआत निराशाजनक रही| टीम ने 67 रन के कुल योग पर दोनों सलामी बल्लेबाजों को खो दिया| एडन मार्करम ने पाकिस्तानी गेंदबाजों का जमकर सामना किया| उन्होंने 93 गेंद में 91 रन बनाए| जिसमें उनके द्वारा लगाए गए सात चौके और तीन छक्के शामिल हैं| डेविड मिलर ने 29 रन की पारी खेली, उन्होंने दो चौके और दो छक्के लगाए| मार्को जेनसन ने 14 गेंद में ताबड़तोड़ 20 रन ठोक डाले, उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाया| दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 10 रन के अंतर पर ही तीन विकेट खो दिए| इसके बाद टीम का स्कोर 9 विकेट पर 260 रन हो गया और टीम संकट में आ गई| केशव महाराज तथा तबरेज शम्सी ने साहस दिखाते हुए टीम को जीत दिला दिलाई|

पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने तीन विकेट चटकाए| हरिस रउफ, मोहम्मद वसीम जूनियर तथा ओसामा मीर को दो-दो विकेट मिले|