World Cup 2023 Pak vs Afg: वर्ल्ड कप का 22वां मैच पाकिस्तान तथा अफगानिस्तान के बीच एम चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में खेला गया| पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया| टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 282 रन बनाए| जवाब में अफगानिस्तान की टीम ने मात्र दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और वर्ल्ड कप में दूसरा उलटफेर कर क्रिकेट प्रेमियों को चौंका दिया| इससे पहले अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराया था| इब्राहिम जादरान को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से सम्मानित किया गया|
कप्तान बाबर आजम ने 74 रन की पारी खेली
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम के सलामी बल्लेबाज शफीक ने पांच चौके और दो चौकों के साथ 58 रन बनाए, जिसमें उन्होंने पांच चौके और दो छक्के लगाए| इमाम उल हक ने 17 रन का योगदान दिया| कप्तान बाबर आजम ने 92 गेंद में 74 रन की पारी खेली, उन्होंने चार चौके और एक छक्का लगाया| विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान कुछ खास नहीं कर सके और 8 रन बनाकर पेवेलियन लौट गए| अंत में इफ्तिकार अहमद ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में मदद की| उन्होंने 27 गेंद में 40 रन की पारी खेली, जिसमें उनके द्वारा लगाए गए दो चौके और चार छक्के शामिल हैं| शादाब खान ने 40 तथा साउथ शकील ने 25 रन का योगदान दिया|
अफगानिस्तान के लिए नूर अहमद ने तीन विकेट चटकाए| नवीन उल हक को दो विकेट मिले| मोहम्मद नबी तथा अजमतउल्लाह को एक-एक विकेट मिला|
रहमत शाह 74 रन बनाकर नाबाद रहे
जवाब में बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम के सलामी बल्लेबाज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्थ शतक लगाए और पहले विकेट के लिए 130 रन जोड़े| रहमत उल्लाह गुरबाज ने 65 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 9 चौके और एक छक्का लगाया| इब्राहिम जादरान ने 10 चौकों के साथ 87 रन की पारी खेली| रहमत शाह 74 रन बनाकर नाबाद रहे, उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के लगाए| हसमत उल्लाह शहीदी भी चार चौकों के साथ 48 रन बनाकर नाबाद लौटे|
अफगानिस्तान ने पाकिस्तान की टीम को आसानी से हराकर वर्ल्ड कप में दूसरी जीत दर्ज की| पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी तथा हसन अली ने एक एक विकेट अपने नाम किया|